पोषण अभियान पखवाड़ा
नवोदय विद्यालय हाथीजन पोषण अभियान पखवाड़ा मना रहा है ।जो 09/03/24 से प्रारंभ होकर 23/03/24 तक चलेगा। पखवाड़ा के प्रथम दिन श्री रवीन्द्र दीक्षित प्रिंसीपल के नेतृत्व में छात्र छात्रा एवम विद्यालय परिवार ने पोषण शपथ ली एवम जंक फूड ,कोल्ड ड्रिंक्स से दूरी बनाने की प्रतिज्ञा ली एवम हरी सब्जी,फल एवम स्वस्थ पोषण आहार पर जोर दिया,
आज पोषण अभियान पखवाड़ा के तहत छठी कक्षा के छात्रा छात्रों ने " ईट हेल्थी बी हेल्थी " नामक एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया जिसे दर्शकों द्वारा सराहा गया । नाटक में हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए पौष्टिक भोजन और फल खाने की सलाह दी गई है । छात्रों को जंक फूड और ठंडे पेय से बचना की सलाह दी गई । छात्रा बृंदा, कशीश,प्रिया, आन्या के अभिनय को विशेष सराहा गया
इस नाटक का निर्देशन विद्यालय स्टाफ नर्स श्रीमती इंदु लेखा देवी ने किया और कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11 की छात्रा माही पटेल हेल्थ कैप्टन ने की । शिक्षकों की तरफ से श्री अमित जादव, श्री मनोज सिंह , श्री रूपेश चौहान श्री दिनेश मकवाना कला शिक्षक ने स्वस्थ पोषण अभियान कार्यक्रम के महत्व के बारे में बताया एवम छात्रों को स्वस्थ रहने के लिए स्वस्थ पोषण आहार पर जोर दिया। इस कार्य कर्म का आयोजन नवोदय विद्यालय अहमदाबाद के स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किया गया जो एक सफल कार्यक्रम रहा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.