राजनांदगांव।
ग्राम ब्राम्हणटोला खोभा के सामुदायिक भवन में तीन साल से चल रहा आंगनबाड़ी केन्द्र
छुरिया विकासखंड क्षेत्र के ग्राम खोभा में साहू सामुदायिक भवन में लगभग तीन साल से चल रहा आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 2 शासन प्रशासन की लापरवाही के चलते हो रही है आंगनबाड़ी भवन बनने में देरी । नजदीकी अधिकारी नहीं आते निरीक्षण में कार्यकर्ता और मासूम बच्चों को देना पड़ रहा है अग्नि परीक्षा।
लगभग 3 साल बीत जाने के बाद अभी तक बनकर तैयार नहीं हो सका आंगनबाड़ी केन्द्र की भवन। सामुदायिक भवन में पढ़ने और पढ़ाने पर मजबूर हुए कार्यकर्ता । सामुदायिक भवन में बिजली और पानी की व्यवस्था नहीं होने की वजह से बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।
समुदायिक केंद्र में पंखे तो लगा है लेकिन बिजली नहीं होने के कारण मात्र शो फिसल की तरह लटका हुआ है। छोटे-छोटे मासूम बच्चे गर्मी के दिनों बाहर खेलते नजर आते रहते हैं लेकिन गांव के प्रमुख कहे जाने वाले सरपंच चंद्रवंशी अपने में मस्त है दारू पीकर नशे में झूमता रहता है ।गांव की जो समस्या है उसे संपूर्ण रूप से नहीं निभा पा रहा है। हमेशा दारू के नशे में रहता है कुछ भी समस्या के बारे में सरपंच को अवगत करवाते हैं तो हां करवा दूंगा करके अपनी बात चुप हो जाता है । आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के द्वारा बताया गया कि जो हमारी पुरानी आंगनबाड़ी केन्द्र है पूरी तरह जर्जर स्थिति हो चुकी है । जो कई बार हमारे नजदीकी आला अधिकारी को इसकी सूचना पत्र के माध्यम दे चुके हैं लेकिन अभी तक कोई भी उपाय सामने नहीं आ पाया है। गांव पर पानी एवं बिजली की जो समस्या है दिन ही दिन बढ़ती जा रही है।
जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी गांव की समस्याओं को दुरुस्त करने में नाकाम साबित हो रहा है।
छुरिया विकासखंड अधिकारी कर्मचारियों से जांच की दिशा में सिर्फ ग्रामीणों को अश्वासन मिला।
गांव तक जांच करने तक नहीं आते प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी।
गांव की विकास का आफिस में बैठ कर ओके रिपोर्ट तैयार कर पल्ला झाड़ देते हैं।
क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, नेताओं को सिर्फ चुनाव जीत जाने तक गांव में दस्तक देते हैं।
बाकी कमीशन का इंतजार करते हैं। गांव की विकास अंधकार में रह जाते हैं।
क्षेत्र की समस्या दूर नहीं इस बार भी लोकसभा चुनाव में अच्छा खासा परिणाम भुगतना पड़ेगा।
पानी बिजली के लिए तरस रहे खोभा के ग्रामीण।
सी एन आई न्यूज राजनांदगांव से संतोष सहारें की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.