जिला केसीजी- खैरागढ़
कचरे से करेंगे कमाई
नगरीय प्रशासन के अधिकारियों ने निरीक्षण के बाद इसकी मरम्मत कर शुरू करने के दिए निर
दो साल से कंडम पड़ी 35 लाख की कम्पोस्ट मशीन से अब तैयार करेंगे खाद
खैरागढ़ । शहर के धरमपुरा में शहर से निकलने वाले गीले कचरें को कम्पोस्ट कर खाद बनाने दो साल पहले लगाई गई कम्पोस्ट मशीन को अब शुरू किया जाएगा। दो साल पहले 35 लाख की लागत से पालिका द्वारा खरीदी गई कम्पोस्ट मशीन धरमपुरा गार्डन के बाजू में लगाए जाने के बाद से सड़ रही थी। दो दिन पहले नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने शहर में निरीक्षण के दौरान इस मशीन को भी देखा और नगरपालिका अधिकारियों को इसे मरम्मत करवाकर शुरू करने के निर्देश दिए। दो साल से लगाए जाने के बाद बारिश धूल सहित अन्य कारणों से कम्पोस्ट मशीन पूरी तरह जंग खा चुकी है। पालिका के तत्कालीन अधिकारियों ने इसे लगाने के बाद इसकी तरफ झांक कर भी नही देखा था। पक्ष विपक्ष हालंकि समय समय पर इसके मुददे उठाते रहा। लेकिन इस मशीन की जानकारी किसी को पूर्ण रूप से नही होने के चलते पालिका अधिकारी हाथ खींचते रहे।
मरम्मत के बाद शुरू होगा काम
नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों के शहर निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने इस कम्पोस्ट मशीन का मुआयना किया। मौके पर नपा सीएमओ प्रमोद शुक्ला, उपअभियंता दीपाली तंबोली सहित कर्मी मौजूद रहे। कम्पोस्ट मशीन की मरम्मत कर इसे तत्काल शुरू करने के निर्देश अधिकारियों ने दिए। इसके बाद इस मशीन निर्माण कंपनी के इंजीनियर मौके पर पहुंचे और मशीन की मरम्मत सहित अन्य सामानों की लिस्ट बनाकर इसकी मरम्मत कराने कार्यवाही शुरू की। पूणे की कंपनी से खरीदी गई इस कम्पोस्ट मशीन के कई पार्टस रखे रखे चोरी हो गए हैं। कई काम करना बंद कर चुके हैं। अब इसकी मरम्मत के लिए इसके कई पार्टस फिर से मंगाए गए हैं। इसके आने के बाद इसकी मरम्मतशुरू होगी।
गीले कचरे से बनेगा खाद
धरमपुरा में लगाए गए 35 लाख के कम्पोस्ट मशीन की मरम्मत कार्य शुरू होने के बाद शहर में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के दौरान निकलने वाले गीले कचरे का उपयोग कर इस मशीन से कम्पोस्ट खाद का निर्माण किया जाएगा। इसका संचालन एसएलआरएम सेंटर में कार्यरत स्वच्छता दीदियाँ ही करेंगी। दो साल पहले इसी कार्य के लिए मशीन की खरीदी की गई थी। लेकिन तत्कालीन अधिकारियों की लापरवाही के चलते मशीन फीट होने के बाद कचरे में पड़ी थी। इसके चलते इसमें जंग लगने, इसके कई पार्टस चोरी हो गए। अब नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने इसे आनन फानन में चालू करने के निर्देश दिए है। जिसके बाद पालिका प्रशासन इसकी शुरूआत करने में जुट गया है।
निरीक्षण किया गया
धरमपुरा में लगाए गए कम्पोस्ट मशीन का निरीक्षण विभागीय अधिकारियों ने किया है। इसकी मरम्मत कर इसे त्वरित रूप से शुरू करने निर्देश दिए है। मरम्मत के बाद सप्ताह भर में ही कम्पोस्ट मशीन को शुरू किया जाएगा।
प्रमोद शुक्ला, सीएमओ नगरपालिका खैरागढ़
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.