लोकेशन/सिमगा
रिपोर्टर/अजय नेताम के साथ ओंकार साहू की रिपोर्ट
समाज सेवी संस्था संजीवनी रक्तदाता संघ द्वारा सार्वजनिक प्याऊ घर एवं यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
तिल्दा नेवरा मे संचालित संजीवनी रक्त दान समिति द्वारा आज समिति के सदस्यों एवम् आम नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी एवम् पालन करने हेतू यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन समिति के कार्यालय में संपन्न किया गया जिसमें ट्रेफिक पुलिस रायपुर से यातायात प्रशिक्षक श्री टी के भोई द्वारा यातायात नियमों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई एवम् नियमों का पालन कर वाहन चलाने की समझाइस दी गई जिनका समिति के सदस्यों द्वारा भविष्य में हमेशा यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने का आश्वासन दिया गया।
इसी कड़ी में यातायात प्रशिक्षण उपरान्त समिति द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी प्रचंड गर्मी को ध्यान में रखकर राहगीरों को शीतल पेय जल उपलब्ध कराने हेतु संजीवनी रक्त दाता संघ के संस्थापक एवं प्रेरणा स्रोत स्वर्गीय श्री दुर्गेश सिंह चौहान के स्मृति में कोटा रोड पर सार्वजनिक प्याऊ घर का शुभारंभ हमारे देश के सड़क सुरक्षा मैं तैनात यातायात प्रशिक्षक श्री टी के भोई सर यातायात मुख्यालय प्रभारी रायपुर, सहायक प्रशिक्षक श्री मुकेश कुमार वर्मा एवम् श्री गोविन्द वर्मा के द्वारा फीता काटकर व श्री फल तोड़ कर किया गया।
इस अवसर पर संजीवनी रक्त दान समिति से हर्ष सिंह चौहान लक्की सिंह चौहान बिरझू निषाद रिंकू जायसवाल देवेंद्र जायसवाल बाबू गिडलानी सुरेश खूबचंदानी पवन बघेल भूपेंद्र धीवर ओम प्रकाश सिंह चौहान अध्यक्ष आदि लोग उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.