गोंदिया की शितल डोये भोसले बनी ' मिस साऊथ एशिया वर्ल्ड 2024 '
गोंदिया महाराष्ट्र। गोंदिया की मूल निवासी शितल डोये भोसले को हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका के डॅलस टेक्सस में आयोजित एक शानदार समारोह मे मिस साऊथ एशिया वर्ल्ड 2024 (सौंदर्य प्रतियोगीता ) का ताज पहनाया गया । माय ड्रिम टीव्ही ऐंटरटेनमेंट , युएसए द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बॉलीवूड अभिनेत्री और मिस इंडिया पुजा बत्रा ने उन्हे ताज पहनाया । उन्होंने न केवल उल्लेखनिय सुंदरता का प्रदर्शन किया बल्की पुरे प्रतिष्ठित कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा , बुध्दिमत्ता और समर्पन का प्रदर्शन किया । इसके पहले सन 2023 मे शितल ने " मिसेस भारत कॅलिफोर्निया एलिट 2023 " और " मिसेस भारत युएसए एलिट 2023 " का ताज जिता था ! लगातार तिसरी बार ताज जितकर शितल " साऊथ एशिया वर्ल्ड 2024 " की सौंदर्यवती विजेता बनी ।
शितल यह गोंदिया सिव्हिल लाइन्स के सिमा एवं राजेंद्र डोये की सुपुत्री है। वह इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्यूनिकेशन मे इंजीनियरिंग होकर एक उत्कृष्ट चित्रकार , ग्राफिक डिझायनर , फिटनेस एवं फॅशन प्रभावकार एवं 2NFT श्रृंखला की निर्माता है।
पुजा बत्रा द्वारा उन्हे साऊथ एशिया वर्ल्ड का ताज पहेनाए जाने पर उनकी प्रतिक्रिया यह थी की महिलाओने उनकी शक्ति को कभी कम नही समझना चाहिये वह कोई भी कार्य करने मे सक्षम है और खुदपर विश्वास रखकर अपने मन की ज्योती का प्रकाश कभी कम नही होने देना चाहिये ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.