लोकेशन/सिमगा
रिपोर्टर/ओंकार प्रसाद साहू
मुर्तियां खंडित कर छत्तीसगढ़ के शांत वातावरण को खराब करने की कोशिश में कुछ अशुद्ध मानसिकता के लोग ईश्वर प्रसाद
जिला बलौदाबाजार के हथबंद - सुहेला थाना अंतर्गत ग्राम गोरदी, शिकारीकेसली , भंवरगढ़ एवं लोहारी में धार्मिक स्थलों पर तोड़फोड़ करते हुए पत्थर से निर्मित मुर्तियां हनुमान जी , शिवलिंग व मंदिर को अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित किया गया है।
जिससे हिन्दू धार्मिक आस्था पर ठेश पहुंचा है, इसपर तत्काल जांच कर कार्रवाई हेतु शिवसेना ने हथबंद थाना प्रभारी हेमंत पटेल को ज्ञापन दिया है। जिलाध्यक्ष ईश्वर प्रसाद निषाद ने कहा कि कुछ दिन पूर्व गिरौदपुरी में जैतखंभ को खंडित करना आज मंदिरों में तोड़फोड़ कर छत्तीसगढ़ जैसे शांत वातावरण को गलत मानसिकता के लोग खराब करने की कोशिश कर रहे हैं इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हमारे द्वारा ज्ञापन के माध्यम से शासन प्रशासन को दोषियों के खिलाफ त्वरित कड़ी कार्रवाई की मांग किए हैं। अन्यथा आक्रोश ग्रामीणों के साथ उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि हमने रात्रि से ही इस मामले पर पुछताछ - खोजबीन जारी कर दिए हैं, बहुत जल्द दोषियों को ढुंढ निकाला जाएगा। ज्ञापन सौंपते समय जिलाध्यक्ष के साथ प्रवक्ता व मिडिया प्रभारी शिवा निषाद, कामगार सेना जिलाध्यक्ष योगेश्वर वैष्णव, भाटापारा विधानसभा उपाध्यक्ष आत्माराम नेताम, बलौदाबाजार विधानसभा उपाध्यक्ष दिलीप चतुर्वेदी, सिमगा ब्लाक उपाध्यक्ष जागेश्वर वर्मा, गोपी निषाद, रंजीत बांधे आदि शिव सैनिक उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.