मुरैना आइडिया - टीआई लाइन अटेच, 6 पुलिस अधिकारी निलंबित,
क्षेत्र में जुए का फड़ बंद न करा पाने पर हुई कार्यवाही, पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने आज दिये निर्देश, अम्बाह थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार को पुलिस लाइन किया अटेच, थानेदार देवेन्द्र सिंह कुशवाह, एएसआई मुकेश राजावत तथा आरक्षक कुलदीप, जोगेन्द्र, रविन्द्र, सतेन्द्र को किया निलंबित, अम्बाह थाना क्षेत्र के हिंगावली गांव में संचालित था जुए का फड़, जिले की क्राइमब्रांच ने 20 मई को दी थी दविश, क्राइमब्रांच ने 9 जुआरियों को पकड़ा, जुआरियों से 1 लाख 39 हजार रूपये नगद, 9 दुपहिया वाहन तथा मोबाइल मिले थे, जुआ पकडऩे की खबर भी अम्बाह थाना पुलिस को नहीं मिली थी।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.