जिला सिवनी मध्यप्रदेश
डाॅक्टर बाबासाहेब आंबेडकर जयंती एवं बुद्धविहार शिलान्यास समारोह
सी एन आई न्यूज सिवनी/ बरघाट
5 मई 2024 स्थान बुद्धा गार्डन राजीव गांधी स्टेडियम के सामने बरघाट जिला सिवनी समय साय 5:00 से विश्व रतन डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर जी के 133 में जयंती एवं बहुउद्देशीय बुद्ध विहार का शिलान्यास आप सब अपने परिवार मित्रों एवं परिचित सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित उपस्थिति देने का कष्ट करें ।अपराह्न 4 बजे से डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर बस स्टैंड से बुद्धा गार्डन तक वाहन रैली के पश्चात बुद्ध विहार का शिलान्यास डॉ बाबासाहेब अंबेडकर, सद्गुरु रविदास, राष्ट्रपिता ज्योतिबाराव फुले ,क्रांति सूर्य बिरसा मुंडा ,प्रदर्शनी सम्राट अशोक के छाया चित्रों के समक्ष दीप प्रजलन एवं माल्यार्पण बहुजन महापुरुषों के जीवन चरित्र पर आधारित नाटिकाओं का मंचन सोशल थीम पर आधारित गीत संगीत एवं नृत्यो की आकर्षक प्रस्तुतियां महापुरुषों के जीवन चरित्र एवं सामाजिक मिशन पर वक्ताओं के उद्बोधन सभी आगंतुकों के लिए सामूहिक मैत्री- भोज का आयोजन मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुजय भिककुनी शाकय धमदिना, अध्यक्ष माननीय कमल मर्सकोले विधायक विधानसभा क्षेत्र बरघाट ,विशिष्ट अतिथि रंजीत वासनिक पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद बरघाट, विशिष्ट अतिथि संतोष पद्रे, संयोजक: बिरसा बिग्रेट , विशिष्ट अतिथि देवेंद्र सोनटक कर्मचारी भविष्य निधि आयुक्त मुंबई ,विशिष्ट अतिथि एस. डी गढ़पाल सेवानिवृत्ति प्रचार्य गवर्नमेंट एक्सीलेंस स्कूल बरघाट, अतः आयोजक समिति डॉक्टर बीआर अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी बरघाट द्वारा अपील की जाती है कि आप समस्त महानुभाव की गरिमामय उपस्थित हम अनुग्रहित होंगे
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.