मोहला के मुक्तिधाम की जमीन राजस्व रिकार्ड में दर्ज न होने से ग्रामवासियो मे नाराजगी..
खसरा नम्बर 181/2. 177 178 176/1 को राजस्व अभिलेख मेशमशान घाट दर्ज करने की मांग ग्रामवासियो से राजस्व अधिकारियो से की ..
,मोहला चिलमटोला खडगांव रोड पर मुक्तिधाम है। राजस्व रिकार्ड जिसका खसरा 181/2,=0.243है,= 60 डिसमील,
177.़=0.769=1.89एकड
ख. नं. 178 रकबा 0.758है,=1.87एकड़, खसरा176= 2.182.=5.38एकड शामिल हैं। जो शासकीय भूमि है। सीमांकन कराकर संरक्षित रखने एवं राजस्व अभिलेख मे,दर्ज कराने ने हेतु दिनांक 10/06/2023 मुक्तिधाम को सुरक्षितएवंरक्षित करने सदस्यो द्वारा निर्णय लिया गया है।इसआशय का निवेदन ग्राम पंचायत मोहला द्वारा तहसीलदार मोहला को दिया गया। मुक्तिधाम उत्थान समिति मोहला ने निवेदन किया गया और जानकारी दी गई कि विगत कई वर्षो से दाह संस्कार का कार्य ग्राम मोहला के सभी समुदाय केद्वारा समपन्न कराया जा रहा है,जिसका सीमांकन हो गया है,लेकिन राजस्व रिकार्ड मोहला मे जमीन शासकीय है जिसे मुक्तिधाम उत्थान समिति के नाम से दर्ज नही हुआ है बेजा करने से भूमि का क्षेत्र कम हो गया है।। साल भर बीत जाने के बाद भी दिये गये आवेदन पर राजस्व विभाग द्वारा, किसी प्रकार काआश्वासन व कार्यवाही न होनेनपर ग्रामवासियो मे नाराजगी देखी जा रही है। ग्रामवासियो ने शासन प्रशासन से मांग की है कि अविलम्ब उक्त खसरे की जमीन को मुक्तिधाम उत्थान समिति के नाम से राजस्व रिकार्ड मे दर्ज करे।
जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.