छुरिया के बूथों में भाजपा ने बनाई बढ़त, तो कांग्रेस रही फिसड्डी
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के नेता और बूथ प्रभारी बूथों में जीत दिला पाने में नाकाम
छुरिया से राजू मंडावी की रिपोर्ट
छुरिया। लोकसभा चुनाव के रिजल्ट आने के बाद हार जीत की समीक्षा होना शुरू हो गया है। कहां जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जनता ने नहीं हराया है बल्कि कांग्रेस के नेताओं व बूथ प्रभारियो ने हराया है हालांकिखुज्जी विधानसभा से भूपेश बघेल की जीत हुई है लेकिन भोलाराम साहू लगभग 26000 मतों से जीते थे उसमें लोकसभा चुनाव में गिरावट आई है और कांग्रेस को लगभग 15000 वोट की बढ़त मिले हैं । जीत के वोट प्रतिशत गिरने के कारण भी स्पष्ट नजर आ रहा है छुरिया ब्लॉक में गुडबाजी हावी है यहां पर दो-दो ब्लॉक अध्यक्ष है और दोनों अपने-अपने बूथों से कांग्रेस को जीत दिला नहीं सके हैं वहीं पूर्व विधायक भी अपने गांव अपने में कांग्रेस को नहीं जीता पाये। घोघरे मे कांग्रेस की हार को नहीं रोक पाये है । वही डूमरडीह पांडे टोला कललु टोला छुरिया रंगी टोला शिकारी माहका हार गए ,इन बुथो पर कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा बूथ क्रमांक 26 में कांग्रेस को नहीं जीता पाए। छूरिया बुथ क्रमांक 33 256 वोट से हारी कांग्रेस, बुथ क्रमांक 34 बुथ 16 वोट से हारी कांग्रेस ,बुथ क्रमांक 35 321 वोट से हारी, बूथ क्रमांक 30 217 वोट से हारी कांग्रेस ,बुथ क्रमांक 69 18वोट से हारी, बूथ क्रमांक 15 डूमरडी 15 वोट से हारी कांग्रेस ,बुथ क्रमांक 26 बूथ 17 वोट से हारी कांग्रेस, बूथ क्रमांक 18 बूथ प्रभारी जानेमाने नेता कहलने वा विभिन्न पदों पर हैं फिर भी अपना बुथ नहीं बचा पाए रंगी टोला 72 वोट से हारी कांग्रेस ,बूथ क्रमांक 37 61वोट से हारी कांग्रेस, बूथ क्रमांक 38 पैरी टोला 53 वोट से हारी कांग्रेस ,बूथ क्रमांक 55 बम्हनी चार भाटा 31 वोट से हारी कांग्रेस।
राजनांदगांव लोकसभा की बात करें तो मोहला मानपुर , खुज्जी और पड़रिया से ही कांग्रेस को लीड मिली है। बाकी 6 विधानसभा कवर्धा ,डोंगरगढ़,खैरागढ़, राजनंदगांव , डोंगरगांव से भाजपा को लीड मिली है जिसके फलस्वरूप भाजपा के संतोष पांडे ने लगभग 44000 मतों से लोकसभा सांसद चुनाव में दूसरी बार जीत हासिल की संसदीय क्षेत्र के आठ विधानसभा क्षेत्र के नतीजे पर नजर डालें तो कहीं कांग्रेस तो कहीं भाजपा की बढ़त दर्ज की लेकिन चुनाव के नतीजे भाजपा के पक्ष में आए विधानसभा नतीजे के सर्वाधिक मत से इतिहास मे आदिवासी बाहुल्य सीट मोहला मानपुर में कांग्रेस को करीब 40000 मत हासिल हुए जबकि भाजपा को राजनांदगांव विधानसभा में 57 000 मतों से बढ़त मिली है। नतीजे से कुछ सबक लेगी पार्टी या फिर जो अपना बुथ नहीं बचा पाए नगर में पार्षद चुनाव नहीं जीत पाए जन मानस में जिनका कोई भी लोकप्रियता नहीं है ऐसे लोगों को संगठन में सम्मान हमेशा मिलते रहेगा पारदर्शिता बरतने की जरूरत छोटे कार्यकर्ताओं को और पुराने लोगों को पहचानने की जरूरत असली और नकली को समझने का समय सत्ता सुख भोगने वाले विपक्ष में दूर-दूर तक नजर नहीं आते तब विपक्ष में वही छोटा कार्य करता लोगों से आम जनमानसों से कांग्रेस के लिए मेहनत करता है और सत्ता आने के बाद उन कार्यकर्ताओं को भुला दिया जाता है सत्ता के लोभियों द्वारा सत्ता सूख भोगने वाले अब विपक्ष में दुर दुर तक नज़र नही आयेंगे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.