मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी (छत्तीसगढ़)
मतगणना आब्जर्वर ने माइक्रो आब्जर्वरों की ली बैठक
मोहला 3 जून 2024। लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र मोहला मानपुर के मतों की गणना के लिए भारत निर्वाचन आयोग से नियुक्त मतगणना आब्जर्वर श्री आशीष कुमार गुप्ता ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में माइक्रो आब्जर्वरों की बैठक ली।
बैठक में उन्होंने सभी माइक्रो आब्जर्वर से कहा कि सभी माइक्रो आब्जर्वर निर्वाचन से संबंधित नियमानुसार सुचारू रूप से गणना कार्य को संपन्न कराने में पारदर्शिता और अपेक्षित सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित नियमों का पालन करते हुए मतगणना कार्य में सतर्कता का ध्यान रखेंगे। उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान किसी प्रकार की कोई दिक्कत होने पर उनके संज्ञान में लाकर समस्या का निराकरण करने के साथ ही मतगणना कार्य को निष्पक्ष रुप से संपन्न करेंगे। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने बैठक में कहा कि मोहला मानपुर विधानसभा के मतगणना के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं। प्रत्येक टेबल के लिए एक माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त 9 माइक्रो आब्जर्वर रिजर्व में रखा गया है। मोहला मानपुर विधानसभा के मतों की गणना 17 राउंड में संपन्न होगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विजेंद्र सिंह पाटले, सहायक रिटर्निग अधिकारी श्री हेमेंद्र भुआर्य, लाइजीनिंग अधिकारी श्रीकांत दुबे सहित सभी मतगणना माइक्रो आब्जर्वर उपस्थित थे।
जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.