जिला सिवनी मध्यप्रदेश
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय के निर्देश पर पॉलिटेक्निक कॉलेज में विधिक साक्षरता शिविर एवं पौधारोपण कार्यक्रम हुआ आय्योजित
सी एन आई न्यूज शिवनी 7 जून 2824 - माननीय मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर व माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष श्री सतीश चंद्र राय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी के मार्गदर्शन में एवं श्री लक्ष्मण कुमार वर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी के निर्देशन में दिनांक 7 जून 2024 को श्री केशव कुमार न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सिवनी एवं श्रीमती तनु गुप्ता न्या.मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सिवनी द्वारा पालीटेक्निक कालेज सिवनी में पंच-ज अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम पश्चात शिविर में उपस्थित श्री राजेश सक्सेना जिला विधिक सहायता अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी द्वारा नालसा, बच्चों के मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाए और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाएं योजना एवं यौन उत्पीड़न, एसिड अटैक की जानकारी दी गई। साथ ही शिविर में उपस्थित श्रीमती निरंजना मालवीय प्रशिक्षु न्यायाधीश सिवनी द्वारा बाल अपराध की जानकारी प्रदान की गई। जागरूकता कार्यक्रम पश्चात उपस्थित न्यायाधीशगण द्वारा पंच-ज अभियान के अंतर्गत पौधरोपण किया गया एवं पर्यावरण को संरक्षित करने के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य सहित शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.