राजनांदगांव
राजनांदगांव पुलिस द्वारा जिला जेल में चलाये जा रहे ‘‘नवा बिहान’’ के तहत् 10 दिवसीय शतरंज प्रशिक्षण शिविर एवं प्रतियोगिता का आज हुआ समापन।
पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग के पहल पर ‘‘नवा बिहान’’ मिशन के तहत् दिनांक 22.07.2024 से 31.07.2024 तक जिला जेल राजनांदगांव में शतरंज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिला शतरंज संघ राजनांदगांव एवं जिला जेल के सहयोग से किया गया।
छत्तीसगढ़ में पहली बार शतरंज का प्रशिक्षण व प्रतियोगिता बंदियों के बीच कुल 46 प्रतिभागी हुए शामिल।
जिले के कलेक्टर संजय अग्रवाल, अति.पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा एवं श्री विनोद राठी महासचिव छत्तीसगढ़ शतरंज संघ के द्वारा जेल में बंदियों के बीच शतरंज प्रशिक्षण और प्रतियोगिता के समापन समारोह में किया गया पुरूषकार वितरण ।
श्री मोहित गर्ग पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव के पहल पर ‘‘नवा बिहान’’ मिशन के तहत् जिला जेल राजनांदगांव में दिनांक 22.07.2024 से 31.07.2024 तक 10 दिवसीय शतरंज प्रशिक्षण सिविर 2024 का आयोजन श्री दीपक कुमार झा पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगाँव रेंज एवं श्री संजय अग्रवाल कलेक्टर राजनांदगाँव के मार्गदर्शन में जिला शतरंज संघ राजनांदगांव एवं जिला जेल के सहयोग से किया गया था जो आज दिनांक 31.07.2024 को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर श्री संजय अग्रवाल कलेक्टर राजनांदगाँव, श्री राहुल देव शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगाँव, श्री अक्षय सिंह राजपूत जेल अधीक्षक राजनांदगाँव, श्री विनोद राठी महासचिव छत्तीसगढ़ शतरंज संघ, श्री ललित भंसाली अध्यक्ष ज़िला शतरंज संघ राजनांदगाँव एवं शतरंज प्रशिक्षक पूर्व शतरंज खिलाड़ी और मुख्य प्रशिक्षक श्री प्रकाश शर्मा एवं जिला जेल राजनांदगांव के सहयोग से 10 दिवसीय प्रशिक्षण सिविर एवं स्पर्धा का आज समापन किया गया जिसमें विजेता शेख जश्मुद्दीन, उप विजेता संजू पटेल तथा तीसरा स्थान रोशन सिन्हा को प्राप्त हुआ। इस आयोजन को सफल बनाने में श्री लोकेश कसेर रक्षित निरीक्षक राजनांदगांव, श्री पी.एल.गेड़ाम, श्री मिर्जा मतीन बेग, श्री प्रशांत गुप्ता, श्री ऋषभ नाहटा का योगदान रहा। आभार प्रदर्शन श्री टी.पी.चंद्रवंशी जिला जेल शिक्षक द्वारा किया गया। उक्त प्रशिक्षण शिविर एवं शतरंज प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को मेडल पहना कर उनका मनोबल बढ़ाया और प्रशिक्षकगणों व अतिथियों को मोमेन्टो भेट की गई।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.