Dt - 26 /07/24
पी एम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय ने मनाया 25 वा कारगिल विजय दिवस,
अहमदाबाद गुजरात से
मनोज सिंह राजपूत की रिपोर्ट
विवेकानंद नगर पुलिस,नवोदय विद्यालय अहमदाबाद के एस,पी,सी एवम एनसीसी कैडेट ने मनाया कारगिल विजय दिवस
शहीदों के मजारों पर लगेंगे हर वर्ष मेले, वतन पे मरने वालों का यही वाकी निशा होंगा ,भारत माता की जय,जय जवान,जय किसान,जय विज्ञान,कारगिल शहीद अमर रहें आदि नारे लगाते हुए छात्र पुलिस कैडेट ने मनाया 25 वा कारगिल विजय दिवस।
कार्यकर्म की शुरुवात प्रार्थना सभा में कारगिल युद्ध के अमर जवानों को श्रध्दांजली के साथ हुआ, एनसीसी, एसपीसी,एवं विद्यालय के छात्रों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रिंसिपल श्री रवीन्द्र कुमार दीक्षित ने कहा कारगिल युद्ध केवल एक विजय दिवस नहीं है बल्कि तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री अटल बिहार वाजपेई की कूट नीति एवं भारत के वीर जवानों के अद्भुत हिम्मत और वालिदान का विजय दिवस है जो इतिहास के स्वर्ण अक्षरों में अंकित रहेगा।
कारगिल विजय दिवस
कारगिल विजय दिवस भारत के इतिहास की एक महत्वपूर्ण घटना है ।
1999 में भारत और पाकिस्तान में युद्ध हुआ था ,भारत के वीर जवानों ने सीमा पर घुसपैठ कर रहे पाकिस्तान के सैनिकों का डटकर सामना किया और भारत को विजय दिलाई थी।
हर साल 26 जुलाई के दिन पूरे भारत में भारत के वीर जवानों की बहादुरी को स्मरण करने के लिए कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। और शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी शहादत को याद किया जाता है।
इस अवशर पर श्रीमती मीनू दीक्षित वरिष्ठ शिक्षक,मनोज सिंह कम्युनिटी पुलिस अधिकारी एवं श्री कमल चंद मीना ने अपने विचार व्यक्त किए और अमर जवानों को पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें याद किया,श्री तन्मय मिश्रा संगीत शिक्षक एवं उनके संगीत मंडली द्वारा देश भक्ति गीत गाया गया
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.