शासकीय प्राथमिक शाला व उच्च प्राथमिक शाला गड़फुलझर के द्वारा शिक्षा सप्ताह मनाया गया
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
शासकीय प्राथमिक शाला व उच्च प्राथमिक शाला गरफुलझर के द्वारा शिक्षा सप्ताह मनाया गया राष्टीय नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत लागू होने के बाद 4 वर्ष हो चुका अब वह शत प्रतिशत लागू हो चुका है बच्चो को लाभ भी मिल रहा हैं पूरा साप्ताहिक कार्यक्रम टीएलएम, एफएलएन , खेल कूद के माध्यम से ,संस्कृति कार्यक्रम, पर्यावरण , शाला समुदाय को जोड़ कर किया गांव वाले भी बेहद खुश हुए यह कार्यक्रम स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा बसना बीईओ आदरणीय जे आर डहरिया सर, श्री बद्रीविशाल जोल्हे एबीईओ,श्री शुक्ला सर जी ,श्री कंवर सर जी एबीइओ,बसना व आदरणीय श्री पूर्णानंद मिश्रा जी बीआरसी सी,के मार्गदर्शन में हुवा l कार्यकर्म में यगसेनी कुमार प्रधान पाठक,श्री गोकुल नंद ,श्री शरण कुमार दास श्री पी आर डडसेना प्रधान पाठक,बसंत राणा ,नरेंद्र पटेल, जितेंद्र भोई श्रीमती बीना भारती कुर्रे रहे कार्यकर्म के सफल मार्गदर्शन व संचालन श्री शरण दास जी के द्वारा किया गया


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.