मादक पदार्थ को लग्जरी कार में छिपाकर मध्य प्रदेश ले जा रहा था आरोपी
आरोपीयो के कब्जे से 151.100 किलो ग्राम गांजा कीमती लगभग 15.10.000. रूपये, 01 ग्रेंड विटारा कार कीमत 14.00.000. दो मोबाईल कीमती 15000 एवं नगदी 20.000 कुल जुमला 29.45.000 को जप्त।
थाना सांकरा पुलिस की कार्यवाही।
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
वाहन चेकिंग कर रहे थे कि बसना की ओर से आरहे कार ग्रेंड विटारा क्र,23-BH-9019-C पुलिस को देखकर अपने वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए सामने से जारही ट्रक को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया कार को चेक करने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा मिला। जिसमे 02 ट्राली बैग एवं 04 प्लास्टिक बोरी में सीलबंद 147 पैकेट टेप /झिल्ली से लिपटा हुआ उसमेें मादक पदार्थ गांजा मिला। जिसके संबंध में आरोपी वाहन चालक (1) बाटाकृष्ण सतपथी पिता कृतिबास सतपथी उम्र 48 वर्ष साकिन सोरो,बोरो,बालासोर,उड़ीसा (2)बगल में बैठी अर्चना पति राजेश अहिरवार उम्र 23 वर्ष साकिन मुड़वा जुड़वाखेड़ा नरयावली सागर (म.प्र) से पूछताछ करने पर उडिसा से अवैध मादक पदार्थ गांजा से खरीदकर मध्य प्रदेश बिक्री करने हेतु ले जाना बताया। आरोपीयो को मौके पर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से(1) 151.100 किलो ग्राम गांजा कीमती 15.10.000रुपये (2)वाहन ग्रेंड विटारा कार क्र,23-BH-9019-C कीमती 14,00,000 रपये (3) नगदी रकम 20,000 रुपये (4) दो नग मोबाइल कि कीमती 15000 रूपयें कुल जुमला 29,45,000 रुपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना सांकरा 20बी नारकोटिक्स एक्ट/,281 BNS के तहत कार्यवाही की गई।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.