शाला प्रबंधक व स्टॉप की कमजोरी, लापरवाही आई सामने
आदर्श स्कूल छुरिया का मामला।
बच्चे को आई आंख में गंभीर चोट।
छुरिया से राजू मंडावी की रिपोर्ट
छुरिया। छुरिया नगर के आदर्श स्कूल में शाला प्रबंधन की कमजोरी और लापरवाही सामने आई। एक बच्चे ने की दूसरे बच्चे से मारपीट बच्चे की आंख में आई गंभीर चोट। बताया जाता है बच्चे की आंख में सूजन बच्चे की हालत नाजुक।
सोमवार की सुबह सभी बच्चे स्कूल ग्राऊण्ड में खेल रहे थे इसी बीच दो बच्चे फलाने और फलाने में लड़ाई हो गई जिसमें फलाने बच्चे ने फलाने बच्चे के साथ जोरदार मारपीट की और आंख में चोट लग गई आनन फानन में घायल बच्चे को फलाने अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी आंख में चोट लगने की बात सामने आई है प्राथमिक उपचार करके बच्चे को घर लाया गया है।
स्कूल का पूरा स्टाफ होने के बावजूद इस तरह की लापरवाही अपने आप में एक सवाल है। आखिर मां बाप अपने बच्चे को पढ़ाई करने स्कूल भेजते हैं। बच्चों की सुरक्षा की पूरी जवाबदारी स्कूल प्रबंधन की होती है और स्कूल प्रबंधन इतना कमजोर है और लापरवाह है कि वह बच्चों की सुरक्षा भी नहीं कर पा रहा है।
स्कूल के प्राचार्य श्री एम एम लाड़े ने आनन फानन में मारपीट करने वाले बच्चे को स्कूल से टीसी देकर निकाल दिया है एैसी जानकारी मिली है और बच्चे के पिता को स्कूल भी बुलाया था कि बच्चे की स्कूल की फीस जमा करके बच्चे का नाम इस स्कूल से काटा जा रहा है बच्चे की टीसी ले जायें।
क्या लड़ाई करने वाले बच्चे को स्कूल से निकाल देना ही इस समस्या का हल नही हो सकता है इस बात की क्या गारंटी है कि भविष्य में इस प्रकार की वारदात दोबारा नहीं होगी। और तो और स्कूल प्रबंधन पीड़ित बच्चे के घर जाकर उसे देखने की जहमत गवांरा नहीं की बच्चे को कितनी चोट आई है और उसकी हालत कैसी है। ये जानकारी लेना भी मुनासिब नहीं समझे क्या आदर्श स्कूल सरकारी माफ दंड के अनुसार संचलित है खेल कुद का मैदान पर्याप्त लंम्बाई चौड़ाई है क्या स्टाफ को उनका वेतन उनके खाते मे डाल कर स्कूल प्रबंधक द्वारा दिया जाता है खुद प्राचार्य स्कूल में ही सह परिवार रहते हैं
स्कूल प्रबंधन की शिकायत रायपुर में स्कूल के महाप्रबंधक श्री रामबाबू से इसकी शिकायत की जायेगी और छुरिया विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं राजनांदगांव जिला शिक्षा अधिकारी से भी इस बात की शिकायत की जायेगी। और इस प्रकार के लापरवाही संचालित स्कूल की मान्यता ही रद्द करने की मांग की जायेगी जो अपने स्कूल में अध्ययनरत बच्चों की हिफाजत नहीं कर सकते उस स्कूल की मान्यता रद्द करने की भी अपील पीड़ित बच्चे के पालक गण करेंगे। ये वही लाड़े सर हैं जिनके पुत्र को छूरिया नगर पंचायत मे बने विवादित 101 कंपलेक्स के आबटन पर एक दुकान वितरण किया गया था बताया जाता स्कूल के प्राचार्य एम एम लाडे द्वारा एक स्कूली छात्रा को पढ़ाने से इनकार कर दिया गया जिस वजह से उसे बच्चे का भविष्य अंधकार मेंय हो गया वह बच्चा पढ़ाई से श्री लड़े के कारण वंचित है वर्तमान में जिसकी भी शिकायत पलक गण द्वारा स्कूली संस्थाओं व प्रदेश के मुख्यमंत्री जिला कलेक्टर एसडीएम शिक्षा संचनालय जिला शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारियों को बहुत जल्द शिकायत की कॉपी देकर ऐसे संस्थानों c से अवगत कराएं जाने की जानकारी है


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.