जिला सिवनी मध्यप्रदेश
ठेकेदार द्वारा रपटे की सफाई न करवाने के कारण बार-बार रपटे ऊपर बह रही है नेवरी नदी
सी एन आई न्यूज सिवनी / कुरई दिनांक 11/07/2024अपने उफान और रौद्र रूप के कारण आज सैकड़ो किसानों की फसलों को बर्बाद करने वाली बादलपार सापापार के बीच बहती नेवरी नदी के कर्माझिरी मार्ग वाले रपटे पर मीडिया टीम को यहां ज्यादातर लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि बादलपार से भोंडकी मार्ग को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत बनाने वाले ठेकेदार "यस मेटल लखनादौन " द्वारा बनाया गया है ।
वर्षा काल प्रारंभ होने से पूर्व ठेकेदार की जिम्मेदारी बनती है की मार्ग के पुल पुलियों पर अटकी गंदगी और सिल्ट को साफ किया जाए किंतु ठेकेदार द्वारा हर साल लापरवाही की जाती है। इस वर्ष भी पुल पुलियों की सफाई नहीं करवाई गई जिसका नतीजा यह रहा की नेवरी नदी के रपटे सारी पुलिया चौक हो गई जिसके कारण सुबह से उफान पर आई नदी शाम हो जाने के बाद भी रपटे के नीचे से नहीं उतरी जिसके कारण इस मार्ग से गुजरने वाले सैकड़ो राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करते हुए कई किलोमीटर दूर के रास्तों से सफर कर अपनी मंजिल की ओर जाना पड़ा इसी के साथ पुलिया चौक होने की वजह से पुलिया के समीप के खेतों में जल भराव के कारण भारी नुकसान हुआ है किसानों ने बताया कि अगर पुलिया के मांगे खुले होते तो खेतों में इतना नुकसान नहीं होता और नुकसान की पूरी वजह ठेकेदार की लापरवाही है।
इस विषय में जब मीडिया कर्मियों द्वारा ठेकेदार को फोन लगाकर जानकारी चाही गई तो ठेकेदार द्वारा फोन उठाना मुनासिब नही समझा गया।
वही पुलियों की सफाई न होने से लोगो मे आक्रोश व्यक्त किया है।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.