एक पेड़ मां के नाम शासकीय प्राथमिक शाला बिलखंड वृक्षारोपण किया
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
शासकीय प्राथमिक शाला बिलखंड में एक पेड़ मां के नाम पर वन विभाग के रेंजर श्री बीरेंद्र पाठक जी एवं मोतीलाल साहू के दिशा निर्देश में एस एम सी सदस्यों, महिला समुह एवं पालकों द्वारा वृहद वृक्षारोपण किया गया। जिसमें वन विभाग के रेंजर श्री बीरेंद्र पाठक ने सभी महिलाओं एवं पालक को संदेश देते हुए कहा कि अपने अपने घर बाड़ी और खेतों के मेंड पर एक पेड़ लागाये और पर्यावरण अवश्य बचाएं। जिसमें मुख्य रूप से रेंजर श्री बीरेंद्र पाठक, श्री मोतीलाल साहू, प्रधान पाठक श्री विजय कुमार धृतलहरे, एस एम सी के महिला अध्यक्ष श्रीमती पुनय बाई चौहान, विमला भोई, सावित्री निषाद, मायावती निषाद,विद्यानंन्दनी चौहान, कनकुमारी चौहान, चन्द्रा बाई बरिहा, शुकुन बाई बरिहा,हिराबाई सिदार, बेदबाई चौहान, मीना बाई ,रमशीला बरिहा , मगली निषाद,शैलेन्द्र चौहान, विओम चौहान, उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.