भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सी एच सुरेश 1 और 2 सितंबर को छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे
सी एन आइ न्यूज़ -पुरुषोत्तम जोशी ।
रायपुर-देश में पेंशनरों के बीच काम करने वाले सबसे विश्वसनीय और सक्रिय संगठन भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सी एच सुरेश, केरल,1और 2 सितम्बर को दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेगें।उनके साथ राष्ट्रीय महामंत्री बहादुर सिंह हाडा राजस्थान, राष्ट्रीय संगठन मंत्री रविन्द्र पुरोहित महाराष्ट्र, राष्ट्रीय मंत्री राधेश्याम पराते तथा पी आर मुरलीधरन भी आ रहे हैं । इस दौरान ये सभी दुर्ग और जगदलपुर में आयोजित पेंशनरों के संभागीय सम्मेलन में भाग लेंगे।
आगामी 1 सितंबर को दुर्ग में नलघर के पास जी ई रोड स्थित लोक निर्माण विभाग के कांफ्रेंस हाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विजय बघेल, संसद सदस्य दुर्ग लोकसभा,अध्यक्षता डोमनलाल कोरसेवाडा,विधायक अहिवारा विधानसभा क्षेत्र, विशिष्ट अतिथि सी एच सुरेश केरल,राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ, बहादुर सिंह हाडा,राष्ट्रीय महामंत्री राजस्थान तथा वीरेन्द्र नामदेव प्रदेश अध्यक्ष भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश रायपुर होंगे।
इसी क्रम में 2 सितंबर को जगदलपुर में मुरिया सदन धरमपुरा में बस्तर संभाग के सम्मेलन में मुख्य अतिथि केदार कश्यप,मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, अध्यक्षता किरण देव,प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी व विधायक जगदलपुर, विशिष्ट अतिथि महेश कश्यप सांसद बस्तर लोकसभा क्षेत्र, विनायक गोयल विधायक चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र, सी एच सुरेश, राष्ट्रीय अध्यक्ष, बहादुर सिंह हाडा राष्ट्रीय महामंत्री तथा वीरेन्द्र नामदेव, प्रदेश अध्यक्ष भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ रहेंगे।
इस अवसर पर दोनो संभागीय सम्मेलन में मध्यप्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49(6) को विलोपित करने, केन्द्र के समान केन्द्र के देय तिथि से एरियर सहित महंगाई राहत का राज्य में भुगतान करने,रेल एवम् बस यात्रा किराया में छूट देने, 80 वर्ष के स्थान पर 65 वर्ष की आयु में अतिरिक्त पेंशन में वृद्धि, पेंशनरों को आयकर में राहत, केशलेस चिकित्सा , भारत भ्रमण,एकमात्र संतान विधवा पुत्री को परिवार पेंशन, दैनिक वेतन भोगी के सम्पूर्ण सेवा काल की गणना कर पेंशन का लाभ तथा अन्य पेंशनर हितैषी मामलों पर विचार किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.