सीएनआई न्यूज मनोज सिंह राजपूत अहमदाबाद
छात्र सांसद कार्यक्रम का सफल आयोजन
पी एम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय ,हाथीजन अहमदाबाद में बुधवार को छात्र संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 9 से 11 तक के बच्चों ने हिस्सा लिया। संसद में बेरोजगारी, बजट, बंगला देश में भारतीय छात्रों की सुरक्षा , साइबर सुरक्षा, बंगाल में महिला सुरक्षा आदि बिंदुओं पर तर्क-वितर्क किए गए। इसके लिए पक्ष और विपक्ष दोनों उपस्थित थे। दोनों पक्षों के छात्रों ने सांसदों की तरह वेशभूषा धारण करके हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेजी, बंगाली आदि भाषाओं में शपथ ली। श्री हिरेन ठक्कर प्राचार्य दिल्ली पब्लिक स्कूल ,अहमदाबाद पूर्व ने लोकसभा राज्यसभा तथा मतदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा सांसद के रूप में छात्र छात्रों का प्रदर्शन सराहनीय रहा साथ ही साथ उन्होंने नवोदय के प्राचार्य श्री रवीन्द्र दीक्षित एवम शिक्षक साथियों के योगदान की भूमिका को सराहा।बापू नगर अहमदाबाद विधायक श्री दिनेश सिंह कुशवाह ने कहा कि युवा देश का भविष्य और आधार है। देश में विकास और सुधार के लिए आपको आगे आना होगा। देश की सुरक्षा के लिए हर पल तैयार रहना होगा। स्वयं ईमनादार बनकर ईमानदारी के लिए आवाज उठानी होगी और सबको कर्तव्यनिष्ठ बनना होगा। सांसद कार्यक्रम में स्पीकर की भूमिका में छात्र कुंज पटेल एवम गृहमंत्री के रूप में छात्रा सुहानी का विशेष रूप से चर्चा हुई।कार्यकर्म की शुरुवात अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वालन एवम पुष्प अर्पण के साथ हुआ।प्राचार्य श्री रवीन्द्र दीक्षित द्वारा अतिथियों एवम निर्णायक मंडल को पुष्प एवम शाल श्रीफल भेंटकर स्वागत किया गया । युवा सांसद कार्यक्रम में मुख्य निर्णायक मंडल में बापू नगर , अहमदाबाद विधायक श्री दिनेश सिंह कुशवाह,श्री पुष्पेन्द्र सिंह राजपूत संपादक राजस्थान पत्रिका अहमदाबाद एवम श्री हिरेन ठक्कर प्राचार्य डीपीएस अहमदाबाद पूर्व उपस्थित रहे।
कार्यकर्म का संचालन श्री भरत रावत एवम सफल आयोजन श्री प्रकाश मेघवाल एवम भारत पांडा ने किया। विद्यालय संगीत मंडली ने संगीत शिक्षक श्री तन्मय मिश्रा के नेतृत्व में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। विद्यालय एनसीसी, एसपीसी एवम भारत स्काउट गाइड टुकड़ी ने अतिथियों के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर श्री विनोद पटेल ,श्री सुधीर अशरे एवम कमल चंद मीना के नेतृत्व में प्रदान किया।कार्यकर्म का समापन राष्ट्रगान एवम श्रीमती मीनू दीक्षित के धन्यवाद ज्ञापन के साथ संपन्न हुआ
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.