लोकेशन/ सिमगा
रिपोर्टर /ओंकार साहू
आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हथबंद में "तिरंगा रैली" एवं "एक पेड़ माँ के नाम" वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए टंका राम वर्मा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन खेलकूद एवम युवा कल्याण राजस्व एवम आपदा प्रबंधन
शिक्षा एवम सामाजिक धार्मिक कार्य के लिए मंत्री जी से ग्रामीण व कार्यकर्ताओ ने की मांग
विभिन्न कार्यों के लिए मंत्री द्वारा घोषणा की स्कूल परिसर व सतनाम परिक्षेत्र भवन में
भारत माता की पूजा करते हुए सतनाम भवन कार्यकताओं के साथ पहुंचे
इस सुंदर आयोजन के लिए विद्यालय प्रशासन, पंचायत प्रतिनिधि एवं सभी युवा साथियों
सिमगा ब्लाक के ग्राम हथबंध में गुरूवार को सरकारी स्कूल में एक पेड़ मां के नाम' वृक्षा रोपण कार्यक्रम में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा सम्मलित हुए एक पेड़ मां के नाम पर स्कूल परिसर में 20 पौधे लगाएं गए जिसका शुभारंभ टंकराम वर्मा ने किया इसका मुख्य उद्देश्य वर्तमन समय में बढ़ती ग्लोबल वार्मिक से निजात पाना है साथ ही भविष्य को सुरक्षित रखना है इस दौरान राजस्व मंत्री ने स्कूली बच्चों को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने के लिए एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाने की अपील भी की है जिससे बच्चो का पर्यावरण के प्रति जुड़ाव होगा मंत्री जी ने अपने बचपन को साझा करते हुए कहा की सहनसीलता और संघर्ष से ही
आदमी महान बनता है। टंकराम वर्मा ने स्कूल विकास के लिए प्रार्थना मंच, आत्मा नंद स्कूल में आहता, स्कूल में महिला शौचालय के लिए 25 लाख रुपए की घोषणा की एवम सतनाम भवन में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान भेट कर ग्रामीण एवम कार्यकर्ता ने मंत्री से सतनाम परिक्षेत्र भवन में किचन सेट के लिए माननीय मंत्री महोदय द्वारा 3 लाख की घोषणा की व गडरिया समाज के लिए 6 लाख की सामुदायिक भवन की घोषणा की एवम सौरा मोहल्ले के लिए 6 लाख की सामुदायिक भवन की घोषणा की
उक्त अवसर पर मंडल अध्यक्ष केजू राम बघेल, पूर्व जनपद अध्यक्ष आनद यादव, मोहन ढिकडे, यूवा मोर्चा अध्य्क्ष सुहैला करण वर्मा सरपंच प्रतिनिधि संजय वर्मा ईश्वरी मारकंडे, मुकेश कश्यप, शाला विकास समिति अध्य्क्ष विद्या वर्मा, प्रधान पाठिका अखलेश्वरी शुक्ला, सविता बांधे, पंच मूलचंद टंडन ,नरेश अनंत, प्रकाश पाल,देवा देवांगन, नरेंद्र ध्रुव, ललिता जोगी , जीतू यादव , शंकर ध्रुव , राजकीरण महिलंगे, नंद साव सिमगा अनुभागीय अधिकारी अंसुल वर्मा, तहसीलदार नीलमणि दुबे, सीईओ अमित दुबे, प्रभारी बीईओ हथबंध पटवारी एम डी कोसले, ग्राम सचिव कमल साहू सहित राजस्व संबंधित कर्मचारी भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.