पखांजुर/कांकेर CNI NEWS शंकर सरकार की रिपोर्ट :- मो-6268535584
परालकोट पत्रकार संग के पंजीयन के बाद अध्यक्ष चुनाव ओर दो माह बाद अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल के भ्रमण पे निकले दर्ज़नो पत्रकार,
पखांजूर पिछले दो माह पूर्व परालकोट पत्रकार संग का नियमित रूप से शासन से पंजीयन किए गये जिसके बाद संग का अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी का चुनाव द्यारा पदभार दायित्व दिया गया तथा प्रथम बैठक मे ही देश के बाहर अन्य राष्ट्र के दार्शनिक पर्यटन स्थल के भ्रमन के रूप रेखा नव निर्वाचित अध्यक्ष स्वतंत्र नामदेव जी द्यारा संरक्षक बलाई बोस, मिथुन मंडल, गोपाल ब्राम्हचारी के दिशा निर्देश से लिया गया ओर नव अध्यक्ष ओर सारे सम्मानित पत्रकार साथियो के सहयोग से आज परालकोट पत्रकार संग के दर्ज़नो साथी नेपाल के लिए रवाना हुए है उन्हें कपसी उनके निवास स्थल विद्या गणेश निवास से उनकी माताश्री विद्या नामदेव ने आशीर्वाद देकर सभी पत्रकारों को सुरक्षित यात्रा के कामना सहित विदा किये पत्रकारों ने जानकारी दी है की वे रायपुर से बिहार नवतानवा स्टेशन तक ट्रेन सफर करेंगे फिर टूर एंड ट्रेवल बस से काठमांडू नेपाल जायेंगे जहा वे पशुपतिनाथ के दर्शन करेंगे तथा गौतम बुद्ध जी के नेपाल स्तिथ आश्रम का दर्शन भी करेंगे उसके बाद वे गेंगटॉक सिक्किम सिलीगुड़ी दार्जिलिंग होते हुए सुन्दरवन ओर कोलकाता के दर्शानिक स्थलों का भर्मण भी करेंगे परालकोट पत्रकार संग के अध्यक्ष स्वतंत्र नामदेव जी का कहना है की यह टूर जिले के पत्रकारों के आज तक के सभी टुरो मे ऐतिहासिक टूर के रूप मे यादगार रहेगा ओर हम भविष्य मे भी आपसी सहयोग से इसप्रकार के दार्शनिक स्थलों के भ्रमण पे बार्षिक रूप से जाने का मन बना लिए है जिससे देश ओर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के दर्शानिक अनुभव अपने आने वाले पत्रकार पीढ़ी को दे सके, इस टूर कार्यकर्म मे प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष दीपांकार समद्दार, तनुज सरकार (मिडिया प्रभारी ) पल्लव मंडल, विकास वैध, विष्णु मिस्त्री, शंकर सरकार, विजय मजूमदार ओर दर्जनों पत्रकार साथी थे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.