जिला सिवनी मध्यप्रदेश
सहायक मत्स्य अधिकारी मुकुंदराव बंसोडकर 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया, जबलपुर लोकायुक्त की कार्रवाई
जिले के मुख्यालय में जबलपुर लोकायुक्त की कार्रवाई से मची हलचल
सहायक मत्स्य अधिकारी ने सब्सिडी प्रदान करने के एवज में मांगे थे 20000 रुपये
सी एन आई न्यूज सिवनी
जिले के सिंधिया चौक के पास पीएनबी बैंक के करीब चाय की दुकान के सामने जबलपुर लोकायुक्त ने सहायक मत्स्य अधिकारी मुकुंद राव बंसोड़कर को 20000 रुपये रिश्वत के लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया । सहायक मत्स्य अधिकारी ने मत्स्य बीज एवं चारा खरीदी की सब्सिडी के संबंध में मांगे थे ।
जबलपुर लोकायुक्त ने यह कार्रवाई पीड़ित देवी प्रसाद राहंगडाले की शिकायत पर की है । पीड़ित ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य योजना के तहत निजी भूमि में तालाब बनाया था जिसमें मत्स्य बीज व चारा खरीदी के लिए सब्सिडी लेने के एवज में वह सहायक मत्स्य अधिकारी मुकुंद राव बांसोड़कर से मिला जहां सब्सिडी के बदले में 20000 की रिश्वत मांगी गई थी जिसकी शिकायत ग्राम पांडिवाड़ा थाना उंगली तहसील केवलारी के रहने वाले देवी प्रसाद पिता स्वर्गीय जगन्नाथ राहंगडालें उम्र 49 वर्ष के द्वारा लोकायुक्त में शिकायत की थी शिकायत की सत्यापन उपरांत आज शनिवार 21 दिसंबर 2024 को सहायक मत्स्य अधिकारी मुकुंद राव बंसोड़कर को पंजाब नेशनल बैंक के पास चाय की दुकान के सामने बारापत्थर सिवनी में हितग्राही से 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया ।
जबलपुर लोकायुक्त की इस कार्रवाई में सहायक पुलिस अधीक्षक नीतू त्रिपाठी, निरीक्षक नरेश बेहरा, कमल सिंह उइके एवं अन्य सदस्य शामिल रहे ।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.