नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र की किसान की बेटी ने भूगोल विषय में प्रथम रैंक प्राप्त की
रंजीत बंजारे CNI NEWS बेमेतरा 02-09-2024 नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र का अंतर्गत आने वाला ग्राम खटाई निवासी संतोष रजक की बेटी अंजलि रजक माता द्रोपती रजक ने स्नातकोत्तर भूगोल विषय पर गोल्ड मेडल प्राप्त की।
अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर में प्रथम रैंक प्राप्त की अंजली की 10वीं 12वीं की पढ़ाई पंडित भागवत प्रसाद उपाध्याय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संबलपुर में पूरी की साथ ही भूगोल में स्नातकोत्तर की पढ़ाई नलिनी प्रभा देव प्रसाद राय महाविद्यालय बिलासपुर-अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय में अध्ययनरत थी।
अंजलि अपने माता-पिता व गांव के साथ-साथ बेमेतरा जिले के लिए गौरव की बात है अंजली किसान की बेटी है, माता गांव में मितानीन है, अंजली की चार छोटी बहन,और एक छोटा भाई है। माता पिता ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है ,ग्राम वासियों सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने शुभकामनाएं व बधाई दी।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.