शिक्षको के लिए मोहला में स्पोकन इंग्लिश प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न
शिक्षकों के पर्सनालिटी डेवलपमेंट एवं इंग्लिश लैंग्वेज के इंप्रूवमेंट के लिए 05 दिवसीय स्पोकन इंग्लिश प्रशिक्षण कार्यशाला विकासखंड मोहला में आयोजित हुआ। 05 दिवसीय प्रशिक्षण मोहला ब्लॉक के 4 जोन वासडी, मोहला, ककईपार एवं आलकन्हार में आयोजित हुआ।
प्रशिक्षण कार्यशाला मुख्य रूप से इंग्लिश स्पीकिंग को प्रोत्साहित करने एवं अंग्रेजी भाषा के प्रति रुचि लाने के उद्देश्य से दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण के नोडल सईद कुरैशी प्राचार्य स्वामी आत्मानंद विद्यालय मोहला ने जानकारी दिया कि प्राथमिक शाला के 209 शिक्षकों को स्पोकन इंग्लिश कार्यशाला के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के प्रबंधक खोमलाल वर्मा बीआरसीसी है।
्
विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार देवांगन के नेतृत्व में वासडी जोन में रमेश कोर्राम, हेमराज सहारे, राजेंद्र कुमार नायक, मोहला जोन में मलेश मालेकर, पीडी निक्की, मधुलिका भारद्वाज, ककईपार जोन में घनश्याम देशमुख, भूमित्र दुबे, शेख अफजल, अमित बाम्बेश्वर , आलकन्हार जोन में पिला लाल देशमुख अनिल नागदोने एवं रमेश पंतुला के द्वारा कार्यशाला में शिक्षकों को स्पोकन इंग्लिश का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की मॉनिटरिंग जिला शिक्षा अधिकारी फत्तेराम कोसरिया द्वारा की गई है जहां उन्होंने शिक्षकों को बच्चों के सामने छोटे-छोटे अंग्रेजी के वाक्य बोलने एवं इंग्लिश भाषा को प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरित किया। डाइट खैरागढ़ के मार्गदर्शन में यह प्रशिक्षण संचालित हो रहा है। आगामी दिनों में पूर्व माध्यमिक, हाई व हायर सेकंडरी स्कूल के शिक्षको को भी यह प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.