रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा
सीसीआरटी के रिफ्रेशर कोर्स में छत्तीसगढ़ के 11 शिक्षक शामिल
खरोरा;-
दिल्ली में केंद्र सरकार द्वारा संचालित सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र द्वारा शिक्षकों के लिए 14 से 18 अक्टूबर तक आयोजित पुनश्चर्या पाठ्यक्रम का
शुभारंभ हुआ। इसके बाद विभिन्न लोक नृत्यों
की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई, ने जिनमें छत्तीसगढ़ के पारंपरिक नृत्य सा और संगीत की झलक देखने को मिली। छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक
धरोहर को सीआरटी दिल्ली में प्रदर्शित करने पर अन्य राज्यों के शिक्षकों द्वारा ताली बजाकर प्रोत्साहन किया।
इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ से रामजी निषाद व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कनकी सहित 11 शिक्षाकों ने माग लिया। उन्होंने अपने राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन किया, जिससे अन्य राज्यों के शिक्षकों को छत्तीसगढ़ की अनूठी संस्कृति से परिचित होने का अवसर मिला। छतीसगढ़ के शिक्षकों ने अपनी प्रस्तुति की शुरुआत राज्य गीत अरपा पैरी के धार से की, जो राज्य के सांस्कृतिक गौरव और जनजीवन की महत्ता को दर्शाता है।
इस पाठ्यक्रम में शिक्षकों में ए मितांजलि मोहंती, रामजी निषाद, राकेश निषाद, कंचनलता यादव,
वंदना शर्मा, ताराचंद जायसवाल, प्रफुल्ल साहू, गायत्री ठाकुर, दुष्यंत कुमार सोनी और हरीश पांड
शामिल थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.