भोजटोला में 200 से अधिक लोगों ने कराया स्वास्थ्य जांच, 45 लोगों की आंखों की हुई जांच
अंबागढ़ चौकी : मोहला विकासखंड अंतर्गत भोजटोला में विधायक इंद्रशाह मंडावी के सहयोग से निशुल्क आयोजित हाइटेक हॉस्पिटल द्वारा स्वास्थ्य शिविर में 200 से अधिक लोगों ने पंजीयन कराकर अपना स्वास्थ्य जांच कराया साथ ही 45 लोगों ने उदयाचल धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय टीम से अपनी आंख का जांच कराकर उचित इलाज पाया एवं दवाई लिया। स्वास्थ्य शिविर में हृदय रोग से सम्बंधित बीमारी के लिए डॉक्टर रंजन सेन गुप्ता ने जांच किया एवं ईसीजी के माध्यम से हृदय का जांच किया गया।
किडनी एवं डायलिसिस संबंधित इलाज के लिए डॉक्टर सुमन राव उपस्थित रही। हड्डी रोग से सम्बंधित जांच के लिए डॉक्टर दीपक सिन्हा ने हाथ पैर दर्द, जन्मजात पैरों का टेढापन का जांच कर दवाई वितरण किया।
कान, नाक और गला से सम्बंधित बीमारी को डॉक्टर अपूर्व वर्मा ने देखा एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंजना चौधरी ने बच्चेदानी, निसंतान दंपति, नॉर्मल, सिजेरियन डिलीवरी के लिए उचित जांच एवं परामर्श दिया इसी तरह दंत रोग से सम्बंधित समस्त बीमारियों के लिए डॉक्टर वैष्णवी शर्मा ने जांच किया। शिशु रोग विशेषज्ञ के रूप में डॉक्टर मिथलेश ने जांच कर दवाई वितरण किया।
नेत्र संबंधी जांच एवं परामर्श के लिए उदयाचल धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय की पूरी टीम बस यूनिट के साथ उपस्थित रही जिन्होंने मोतियाबिंद, दूर दृष्टि दोष, निकट दृष्टि दोष, आंख में जाली, धुंधलापन का जांच किया एवं दवा वितरण किया। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर का भी जांच कर दवाई वितरण किया गया। सना ब्लड बैंक के द्वारा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया था जहां हीमोग्लोबिन का भी जांच किया गया। शिविर में सुयश ठाकुर, अमित द्विवेदी, मनीष शर्मा ने विशेष सहयोग किया।
समस्त डॉक्टरों को विद्यायक इंद्रशाह मंडावी ने मोमेंटो एवं समस्त नर्सिंग स्टाफ को पेन भेंटकर बहुमूल्य समय एवं निःशुल्क सेवा के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
विधायक इंद्रशाह मंडावी ने दूरस्थ अंचल भोजटोला में स्वास्थ्य शिविर लगाने के लिए हाइटेक हॉस्पिटल के समस्त डॉक्टरों की टीम का आभार व्यक्त किया तथा निकट भविष्य में भी मोहला-मानपुर अंचल में स्वास्थ्य शिविर लगाकर सेवा देने का आशा व्यक्त किया है साथ ही सहयोग के लिए क्षेत्रवासियों का भी धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष लगनू राम चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष गमिता लोनहारे, सरपंच संतराम हिड़ामें, देवानंद कौशिक, सुरजीत ठाकुर, मीना मांझी, राजेंद्र चक्रधारी, रोहिदास साहू, कन्हैया राजपूत, हेमदास मंडावी, हीरु विश्वकर्मा, चंद्रेश साहू, लता साव, सुभद्रा नेताम, तानु राम पोरेटी सहित क्षेत्र भर के ग्रामीण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.