छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला बेमेतरा के आह्वान पर
24 अक्टूबर को समस्त शिक्षक संवर्ग जिला स्तरीय विशाल धरना -प्रदर्शन एवं जंगी रैली में होंगे सम्मिलित
रायपुर। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर पूर्व सेवा गणना मिशन अभियान के अन्तर्गत प्रथम चरण में राजधानी में सत्याग्रह पदयात्रा के पश्चात अब दूसरे चरण में दिनांक 24 अक्टूबर 2024, दिन- गुरुवार को जिला मुख्यालय बेमेतरा में विशाल धरना प्रदर्शन एवं जंगी रैली होगा जिला बेमेतरा शिक्षक प्रवक्ता तारण दास मानिकपुरी जी ने बताया कि इस दिन जिले के स्कूलों में पूर्णतः तालाबंदी जैसी स्थिति के साथ शिक्षक प्रदर्शन कर शिक्षकों के लिए मोदी की गारंटी को लागू करने, एल बी संवर्ग के शिक्षकों के मूल मांग प्रथम नियुक्ति तिथि से गणना करते हुए सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति का निराकरण करते हुए क्रमोन्नत वेतनमान, पूर्व सेवा अवधि की गणना करते हुए समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग के पुरानी पेंशन निर्धारित करने एवं भारत सरकार के आदेश के समान कुल 20 वर्ष की सेवा में पुरानी पेंशन प्रदान किया जाए, सभी पात्र शिक्षकों के लिए माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा याचिका क्रमांक WA/261/2024 में डबल बेंच द्वारा पारित निर्णय दिनांक 28/02/2024 के तहत क्रमोन्नति का जनरल आर्डर करने के साथ शिक्षक व कर्मचारियों को केंद्र के समान 1 जुलाई 2024 से 3% लंबित महंगाई भत्ता प्रदान करने, तथा जुलाई 2019 से देय तिथि पर महंगाई भत्ते के एरियर्स राशि का समायोजन जीपीएफ/ सीजीपीएफ खाता में करने सहित देने की मांग को लेकर लामबंद होंगे। जिसके तहत शिक्षक मोर्चा शासन__ प्रशासन को इन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंप चुके हैं। । मोर्चा पदाधिकारियों ने बताया कि अपनी मांगों के निराकरण के लिए मोर्चा के प्रदेश इकाई के चरणबद्ध आंदोलन के तहत 24 अक्टूबर को जिले के समस्त शिक्षक एल बी संवर्ग जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन कर जंगी रैली निकालकर अपनी मांगों को पुरजोर तरीके से सरकार के समक्ष पहुंचाएंगे. उसके बाद में भी मांग पूरी नहीं होने पर आगे मोर्चा के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे। उक्त धरना प्रदर्शन का संचालन प्रदेश सहसंचालक बसन्त कौशिक एवं कौशल अवस्थी, उमा जाटव, पवन साहू,अशोक कुमार धुर्वे, भूपेंद्र कुमार साहू, विजय डेहरे, ,सुनील राजपूत,नरेश बघेल, रोहित राजपूत ,जे एस राज ,अजय यादव, लोमन वर्मा,ईशवर साहू,कुशाल साहू,गंगाधर दुबे, गैन्द राम वर्मा, विजय यादव, पोखन साहू, राजा वर्मा, आशीष तिवारी रेख लाल धृतलहरे, प्रियंका चंद्राकर, सुशीला मंडावी, नीलमा कान्नौजे, चुनेश्वरी कौशल, कविता वर्मा, लीलावती सिन्हा , हिम कल्याणी सिन्हा आदि मोर्चा के शिक्षक पदाधिकारियों के साथ लगभग पांच हजार शिक्षक रहेंगे ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.