पखांजूर/कांकेर से CNI NEWS शंकर सरकार की रिपोर्ट। मो- 6268535584
47 बटालियन बीएसएफ के द्वारा पंखाजूर (कांकेर) के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र गाँव कटगांव में जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच राहत साम्रगी का वितरण।
पखांजुर 47 बटलियन बीएसएफ के द्वारा अति नक्सल प्रभावित इलाकों के ग्रामीणों में सुरक्षाबलों के प्रति विश्वास और मित्रता बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। अति संवेदनशील इलाके में तैनाती के दौरान अधिक ड्यूटी की व्यस्तता के बावजूद बीएसएफ के जवान स्थानीय ग्रामीणों की हर संभव मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं फिर चाहें वह उनकी सुरक्षा के अलावा आर्थिक या स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या ही क्यूँ न हो।
मदद के सिलसिले में दिनांक 03 अक्टूबर 2024 को 47 बटालियन बीएसएफ के द्वारा पंखाजूर (कांकेर) के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र गाँव कटगांव के प्राईमरी विद्यालय में अपनी आपरेशनल डयूटी के दौरान जरूरतमंद ग्रामीणों को पौष्टीक खाद्य साम्रगी के साथ-साथ प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को स्कूल यूनिफॉर्म वितरित की गई।
इस अवसर पर कटगांव के सरपंच, गायता, अन्य ग्रामीण, ग्राम समिति के सदस्य, स्कूल के शिक्षक और गाँव के युवा भी प्राथमिक विद्यालय, कटगांव में एकत्रित हुए। उपस्थित ग्रामीणों को उनकी जरूरत के हिसाब से बीएसएफ कैंप कटगांव की मेडिकल टीम के द्वारा दवाईयां दी गई इसके साथ ही तीन ग्रामीणों को मौके पर चेकअप के दौरान मलेरिया की पुष्टि होने पर उन्हे मलेरिया किट भी उपलब्ध कराई गई। मटकी राम पुत्र सुकालू राम जिसका दाहिना पैर टुटा हुआ पाया गया उसको विशेष रूप से प्राथमिक उपचार और चिकित्सा सहायता दी गई इसके साथ ही कुछ युवाओं के द्वारा नेट के साथ मे वॉलीबॉल की मांग को बीएसएफ कैंप कटगांव के द्वारा खुशिपूर्वक पूर्ति किया गया।
ज्ञात हो कि 47 बटालियन बीएसएफ के द्वारा नक्सलवाद को कम करनें, विकाश कार्यों में स्थानीय प्रशासन का सहयोग करने के साथ ही साथ लगातार किसी न किसी तरह से स्थानीय ग्रामीणों और युवाओं को उनकी भलाई और बेहतरी के लिए प्रयास किया जा रहा है। इससे पहले भी बल के द्वारा पखांजूर, परतापुर, बड़गांव के ग्रामीण इलाकों में सिविक एक्सन कार्यक्रम, दूर-दराज गावों के युवाओं को भारत भ्रमण, खेल में जागरूकता जैसे कई तरह के प्रोगाम ग्रामीणों के उत्थान के लिए लगातार चलाये जाते रहे हैं। उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा बीएसएफ के इस कार्य को काफी सराहनीय कदम बताया गया!
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.