Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, October 21, 2024

आगामी 5 नवंबर को होगा चिन्ह हारी का कार्यक्रम

 आगामी 5 नवंबर को होगा चिन्ह हारी का कार्यक्रम 




बहुत दिनों बाद भरवेली मंडाई मैं होगा रात्रिकालीन कार्यक्रम 

बालाघाट / सालों पूर्व भरवेली की मंडाई में रात्रि कालीन कार्यक्रम हुआ करते थे । किंतु एक बार मड़ाई में मर्डर होने के कारण भरवेली में रात्रिकालीन मेला मंडाई बंद कर दिया गया था। बावजूद इसके पूर्व में कुछ लोगों द्वारा कब्बाली , कविसम्मेलन आदि कार्यक्रम कराया गया । फिर भी सालों से भरवेली में रात्रिकालीन मंडाई मेला का कार्यक्रम नहीं किया जा रहा था । लेकिन इस वर्ष सरपंच श्रीमती गीता बिसेन और उनके पति अनिल बिसेन के प्रयासों से एक बार फिर से इस परंपरा की शुरुआत की जा रही है । जिसमे ग्राम के सभी गण मान्य नागरिक शामिल है । छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध लोक कला संस्था चिन्ह हारी ,बालोद अपनी शानदार प्रस्तुति देगी । इस बात गारंटी है। श्री अनिल बिसेन एवं उनके सहयोगियों ने आम जनता से अपील की है कि कार्यक्रम को सफल बनाने में वे अपना सराहनीय योगदान दे । सी एन आई न्यूज के लिए बालाघाट से पृथ्वीराज अकेला की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad