आगामी 5 नवंबर को होगा चिन्ह हारी का कार्यक्रम
बहुत दिनों बाद भरवेली मंडाई मैं होगा रात्रिकालीन कार्यक्रम
बालाघाट / सालों पूर्व भरवेली की मंडाई में रात्रि कालीन कार्यक्रम हुआ करते थे । किंतु एक बार मड़ाई में मर्डर होने के कारण भरवेली में रात्रिकालीन मेला मंडाई बंद कर दिया गया था। बावजूद इसके पूर्व में कुछ लोगों द्वारा कब्बाली , कविसम्मेलन आदि कार्यक्रम कराया गया । फिर भी सालों से भरवेली में रात्रिकालीन मंडाई मेला का कार्यक्रम नहीं किया जा रहा था । लेकिन इस वर्ष सरपंच श्रीमती गीता बिसेन और उनके पति अनिल बिसेन के प्रयासों से एक बार फिर से इस परंपरा की शुरुआत की जा रही है । जिसमे ग्राम के सभी गण मान्य नागरिक शामिल है । छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध लोक कला संस्था चिन्ह हारी ,बालोद अपनी शानदार प्रस्तुति देगी । इस बात गारंटी है। श्री अनिल बिसेन एवं उनके सहयोगियों ने आम जनता से अपील की है कि कार्यक्रम को सफल बनाने में वे अपना सराहनीय योगदान दे । सी एन आई न्यूज के लिए बालाघाट से पृथ्वीराज अकेला की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.