रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा
स्लग
धूमधाम से मनाया गया करवा चौथ व्रत
खरोरा;-
अंचल के गांवों में रविवार को सुहागिन महिलाओं द्वारा करवा चौथ व्रत रखकर पति की लम्बी आयु, वैवाहिक जीवन और सुख समृद्धि के लिए निर्जला व्रत रखा गया। व्रत में भगवान शिव, माता पार्वती, करवा माता, कार्तिकय और गणेश की विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया। चंद्रदर्शन और उन्हें अधर्य देने के बाद व्रत खोला गया। खरोरा सहित बुडेनी,केशला ,माठ ,तुलसी , गनियारी ,असौन्दा , आदि ग्रामों की महिलाओं ने करवा चौथ का व्रत रखी।
गौरतलब है की समूचे भारतवर्ष में प्रेम और विश्वास की प्रतीक करवा चौथ की व्रत सभी सुहागिन महिलाओं ने रखी इस दौरान सभी महिलाएं निर्जला उपवास रही और पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर अपने पति की दीर्घायु की कामना की। चांद का दीदार कर छन्नी में अपने पतिदेव का दीदार किया। वही सुहागिन महिलाए अपने पति के हाथों से गिलास, लोटे में जल पीकर उपवास पूर्ण की। ऐसी मान्यता है की कच्चे धागे प्रेम और विश्वास की डोरी कभी न टूटे ऐसी प्रेम और विश्वास की डोरी को वटवृक्ष में बांधकर के सुख शांति समृद्धि की कामना की।
किवदंती है की सावित्री ने अपने पति सत्यवान के लिए करवा चौथ की पावन व्रत रखी थी और
उसी विश्वास के चलते यमराज से अपने पति के प्राण वापस ले ऐसी मान्यता चलते सभी नारी शक्ति करवा चौथ का व्रत रहती है।
बाइट-1- श्रीमती शांति सिन्हा
बाइट-2 श्रीमती कंचन वर्मा
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.