जिला सिवनी मध्यप्रदेश
अधिकारियों के द्वारा जारी जांच पत्र को दिखा रहे ठेंगा
सहायक यंत्री,वी पीओ,पंचा समन्वय अधिकारी, उपयंत्री
भ्रष्टाचार की जांच करने में कर रहे परहेज छुट रहा पसीना
सी एन आई न्यूज सिवनी /लखनादौन गनेशगंज
जनपद पंचायत लखनादौन के ग्राम पंचायतों में इन दिनों सरपंच, सचिव, सहायक यंत्री, और उपयंत्री अपने काले कारनामे के लिए खबरों में सुर्खियां बटोर रहे है। समाचार पत्र में खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया
शासन के द्वारा ग्राम पंचायतों में करायें जा रहे निर्माण कार्य दिशा निर्देश के अनुरूप होते हैं लेकिन यहां पर जिम्मेदार शासन के नियम कायदों को ठेंगा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बता दें कि ग्राम पंचायत गणेशगंज में भारी भ्रष्टाचार घोटाले अनिमियताऐ की जा रही थी जिसकी शिकवा शिकायत खबरें प्रकाशन के बाद भी जनपद लखनादौन के अधिकारी कर्मचारी द्वारा जांच कार्यवाही शून्य होती थी
जनपद पंचायत लखनादौन के ग्राम पंचायत गनेशगंज का मामला!
जिसकी शिकायत गनेशगंज निवासी छब्बी लाल कमलेशिया द्वारा लगातार जिला पंचायत में की गई समस्त रिकार्ड अभिलेख विकास कार्य एवं राशि से संबंधित दस्तावेज की जांच कर कार्यवाही किये जाने संबंधी शिकायत की गई थी। जिसकी जांच करने लखनादौन के सीइओ साहब द्वारा जांच दल गठित किया जिसमें जांच दल एवं शिकायत कर्ता को जांच करने पत्र जारी दिनांक 01/10/2024 होता है जिसमें उल्लेख होता है कि राहुल रोकड़े सहायक यंत्री मनेशालाल इनवाती वी पी ओ, रविशंकर गौतम पंचायत समन्वय अधिकारी,तीरेन्द पटले उपयंत्री, जांच दल द्वारा तीन दिवस पर जांच कर जनपद लखनादौन में प्रतिवेदन दे। पर 20 दिन बीत जाने के बाद भी जांच दल ग्राम पंचायत गनेशगंज नहीं पहुंच... आखिर लखनादौन सीइओ साहब को यह चारों जांच कर्मचारी ठेंगा क्यों दिखा रहे.... क्या इस भ्रष्टाचार में कहीं कहीं इन चारों कर्मचारी का कमीशन का हिस्सा तो नहीं.... इसलिए खुद के द्वारा हुए भ्रष्टाचार की पोल खुलने का डर से जांच करने नहीं पहुंचे। जांच इस तरीके अटकती है तो भ्रष्टाचार को मिलता है बढ़वा,, क्या जिला पंचायत सिवनी से नया जांच दल पहुचेगा गनेशगंज में हुऐ भ्रष्टाचार की जांच करने....ॽ़
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.