अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों को बेहद गंभीरता से लेवें-कलेक्टर
नशा मुक्ति के लिए अभियान चलाये
शीतकालीन सत्र को ध्यान में रखकर आवासीय विद्यालयों में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए समुचित व्यवस्था करें
निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्र पूर्ण करें
धान खरीदी में कोई गड़बड़ी न हो विशेष ध्यान रखें
कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक, लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देश
मोहला 22 अक्टूबर 2024। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने जिला अधिकारियों की बैठक लेकर शासन की विभिन्न योजनाओं सेवाओं और कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने पदेन दायित्वों का निर्वहन बेहद गंभीरता व प्राथमिकता के साथ करें। कलेक्टर ने बैठक में अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने विभागों में लंबित अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों को बेहद गंभीरता से लेवें। उन्होंने अधिकारियों को कड़ी निर्देश देते हुए कहा कि नियमानुसार कार्यवाही करते हुए अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करते हुए संबंधित हितग्राही को अनुकंपा नियुक्ति दें।
कलेक्टर ने नशापान को समाज के लिए अभिशाप बताते हुए जिले में अभियान चलने कहा है। कलेक्टर ने नशापान के विरुद्ध अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार एवं पुलिस विभाग को संयुक्त गस्त, निरीक्षण एवं कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मिनी स्टेडियम मोहला में रात्रि के दौरान नशापान होने की शिकायत को ध्यान में रखते हुए, उन्होंने अधिकारियों को संयुक्त कार्यवाही करने निर्देशित किया है। पकड़े गए युवाओं को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कर उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने भी कहा है। कलेक्टर ने शीतकालीन को ध्यान में रखते हुए सभी आवासीय विद्यालय, छात्रावास आश्रम में विद्यार्थियों के लिए गर्म कपड़े, स्वेटर, कम्बल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने धान खरीदी को लेकर व्यापक तौर पर सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा है, जिससे सुचारू रूप से धान की खरीदी हो सके। धान खरीदी के दौरान कहीं भी अव्यवस्था ना हो, इस बात पर विशेष ध्यान रखने निर्देशित किया गया है। संबंधित किसानों से उसके रकबा के अनुसार पारदर्शिता के साथ धान की खरीदी हो, इसके लिए पूर्ण जवाबदेही के साथ धान खरीदी कार्य में गंभीरता का परिचय देने कहा गया है। कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के द्वारा योजनाओं के तहत कराये जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, परियोजना निदेशक श्री हेमंत ठाकुर, एसडीएम मोहला डॉ. हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.