Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, October 27, 2024

विकास खंड स्तरीय तृतीय सोपान शिविर के महा शिविर ज्वाल सम्पन्न

 विकास खंड स्तरीय तृतीय सोपान शिविर के महा शिविर ज्वाल सम्पन्न




 कुंजराम यादव बसना (बिलखंड) रिपोर्टर 


बसना - भारत स्काउट्स एंड गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमानाथ यादव, राज्य सचिव कैलाश सोनी एवं राज्य प्रशिक्षण आयुक्त टी. के. एस परिहार के सफल मार्गदर्शन व जिला मुख्य आयुक्त चंद्रहास चंद्राकर, जिला आयुक्त मोहन राव सावंत पदेन जिला शिक्षा अधिकारी व जिला प्रशिक्षण आयुक्त संतोष कुमार साहू के आदेशानुसार विकासखंड बसना में तृतीय सोपान शिविर बसना में महा शिविर ज्वाल कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सम्पत अग्रवाल विधायक बसना सरक्षक भारत स्काउट संघ बसना अध्यक्षता शीत गुप्ता विकासखंड स्थानीय संघ बसना एवं विशिष्ट अतिथि रमेश अग्रवाल, जितेन्द्र त्रिपाठी, माधव साव, उपाध्यक्ष विकास वाधवा, कामेश बंजारा, मोहित पटेल, अरुणा अग्रवाल, लोचना गजेन्द्र, शुशीला मलिक सरपंच गढ़फुलझर, सोनू छाबड़ा, प्रकाश सिन्हा, हरविंदर सिंह हरजू, जे. आर. डहरिया सहायक जिला आयुक्त, पूर्णानंद मिश्रा बी आर सी बसना, बद्री विशाल जोल्हे सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी,श्याम लाल साहू प्राचार्य,मोहम्मद अलीम, सुवर्धन प्रधान, महेंद्र प्रधान, खोलबहरा निराला, जशवीर सिंह, सुरेश साहू, रमेश भोई, निरंजन भोई, सीडी बघेल, बसंत साहू, सुकदेव वैष्णव मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम स्थानीय संघ बसना का समस्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। तत पश्चात् सभी अतिथियों का स्कार्फ लगाकर स्वागत किया गया। शिविर ज्वाल कार्यक्रम में शिविर ज्वाल गीत गाया गया। गाने के पश्चात् स्काउट गाइड द्वारा केमफायर में सुवा, रउत नाचा, कर्मा,ददरिया, साहसिक गतिविधि में प्राथमिक उपचार एवं प्रहसन प्रस्तुति दिया गया। शिविर संचालक गिरीश पाढ़ी द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।

 मुख्य अतिथि डॉ. सम्पत अग्रवाल नें बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम,स्वास्थ्य जागरूकता एवं सेवा कार्य के लिए प्रशिक्षण दिया गया।इस अवसर पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स संघ बसना के विकासखंड के सभी स्काउटर 187, गाइडर 280  एवं प्रभारी 23 प्रशिक्षक मंडल 19 सर्विस रोवर 13 कुल 522 शिविर में प्रशिक्षण  प्राप्त कर रहे समस्त विद्यार्थियों को शुभकामनायें दिए है।कार्यक्रम में महती योगदान कुसुम कोटक गाइड शिविर संचालक विकासखंड सचिव डॉ.विवेकानंद दास,सहसचिव गजानंद भोई, वरिष्ठ स्काउटर पुनीत राम डड़सेना,कोषाध्यक्ष अनिल सिंह साव,जिला स्काउट्स प्रतिनिधि गिरीश गजेन्द्र,प्रेमचन्द साव,प्रशिक्षक दल में से डीजेन्द्र कुर्रे,शंकर सिंह सिदार,टेकलाल पटेल,हरिराम साव, गोकुल नायक,रमाकांति दास,सविता सुमन, उर्वशी नेताम,उर्मिला मिश्रा, ईश्वरी पोर्रे, अन्नपूर्णा बूढ़ेग, नीलम,सभी स्काउटर,गाइडर एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।यह जॉंच व प्रशिक्षण शिविर 24 से 27 अक्टूबर तक आयोजित होगा।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad