अवैध रुप से भारी मात्रा में शराब डंप करने के शराब कोचिया तीन आरोपी जेल दाखिल
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बलौदाबाजार भाटापारा - मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर घेराबंदी करते हुये फार्म हाऊस में आकस्मिक दबिश देकर पुलिस ने अवैध रूप से डंप किये गये पांच सौ चार पेटी अंग्रेजी गोवा शराब तथा अट्ठाईस पेटी देशी मसाला शराब बरामद करने में सफलता हासिल किया है। हथबंद पुलिस ने शराब कोचिया तीनो आरोपियों को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार "ऑपरेशन विश्वास" के तहत पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में विश्वस्त सूत्रों से सूचना मिली कि अभी हाल ही में दशहरा पर्व के बाद आसपास इलाकों में सप्लाई करने के लिये जिले में कहीं भारी मात्रा में एमपी शराब डंप किया गया है। इसकी सूचना पर जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस टीम द्वारा तकनीकी विश्लेषण एवं मुखबिर से प्राप्त आसूचनाओं के आधार पर भारी मात्रा में शराब डंप करने वाले आरोपियों का चिन्हांकन प्रारंभ किया गया। इसी बीच पुलिस टीम को पुख्ता सूचना मिली कि थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा में आरोपियों द्वारा एक फार्महाउस में भारी मात्रा में शराब डंप किया गया , जिसे दशहरा पर्व के बाद बिक्री करने के लिये आसपास के इलाकों में सप्लाई भी कर दिया जायेगा। सूचना तस्दीक पर गत दिवस शाम को एसडीओपी भाटापारा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सुनियोजित योजना बनाकर , ग्राम केसदा में मजबूत घेराबंदी कर संबंधित फार्महाउस में आकस्मिक दबिश दिया गया। इस बीच पुलिस टीम द्वारा पूरे घर का बहुत ही सूक्ष्मतापूर्वक निरीक्षण किया गया , जिसमें फार्महाउस के पहले कमरे में 80 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब एवं 28 पेटी देशी मदिरा मसाला शराब कुल 108 पेटी शराब मिला। इसी प्रकार दूसरे कमरे की तलाशी लेने पर 424 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब मिला। इस प्रकार संपूर्ण कार्रवाई में 504 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब और 28 पेटी देशी मदिरा मसाला सहित कुल 532 पेटी शराब का जखीरा बरामद करने में सफलता मिली है। इस सम्पूर्ण कार्रवाही में 4788 बल्क लीटर शराब जप्त किया गया है , जिसका बाजारू मूल्य 34,30,000 रूपये है। जप्त किया गया शराब मध्यप्रदेश राज्य निर्मित होना पाया गया है , जिसमें FOR SALE IN MADHYA PRADESH ONLY लिखा हुआ है। साथ ही मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से विस्तृत एवं गहन पूछताछ कर इतनी भारी मात्रा में शराब लाने की जानकारी जुटाकर इसके संपर्क सूत्रों का पता लगाया जा रहा है। प्रकरण विवेचना में है। प्रकरण में आरोपियों के विरुद्ध थाना हथबंद में अपराध क्र. 193/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से थाना हथबंद पुलिस ने तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही में थाना हथबंद पुलिस स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपीगण -
सूरज यदू उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम केसदा थाना हथबंद , लक्ष्मीनाथ यदू उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम केसदा थाना हथबंद और बरातू यादव उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम केसदा थाना हथबंद , जिला - बलौदाबाजार भाटापारा (छत्तीसगढ़)
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.