रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा
खरोरा का विशाल दशहरा महोत्सव भारी उत्साह और धूमधाम से संपन्न हुआ
,दशहरा (विजयदशमी)हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है। ये दिन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. कहा जाता है कि रावण दहन के साथ व्यक्ति बुराइयों का अंत करके अच्छाइयों की ओर बढ़ने की कोशिश करता है। हिंदू धर्म में दशहरे के त्योहार का खास महत्व होता है। शारदीय नवरात्रि के समापन के बाद दशमी तिथि को दशहरा या विजयादशमी का त्योहार मनाया जाता है। मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान श्रीराम ने रावण का अंत किया था और मां दुर्गा ने महिषासुर का वध किया था। इस दिन को अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक मानते हैं। आज खरोरा मे सालों से चली आ रही परंपरा का निर्वाह करते हुए क्रिकेट स्टार ग्रुप और प्रयास युवा मंच के द्वारा तहसील कार्यालय के सामने खेल मैदान में भव्य रावण बनाये गये थे । हर साल की तरह इस साल भी नगर के प्रमुख जन के साथ जनप्रतिनिधियों ने आतिशबाजी के साथ राम लक्ष्मण की शोभायात्रा के साथ खेल मैदान में जाकर रावण का दहन किया गया । क्रिकेट स्टार ग्रुप और। युवा प्रयास मंच के द्वारा द्वारा दशहरा का उत्सव शानदार आतिशबाजी करके मनाया खेल मैदान पर लोगों खचाखच भरा हुआ था पूरे मैदान में सुरक्षा चारों ओर बस के घेराबंदी कर शांतिपूर्वक दशहरा उत्सव मनाने की व्यवस्था क्रिकेट स्टार ग्रुप एवं प्रयास युवा मंच रावण दहन से पूर्व 1 घंटे तक लगातार तरह-तरह के आतिशबाजी होती रहेगी तो लोगों लोगों के मंत्र मुक्त होकर निहारत रहे । भगवान श्री राम का शोभा यात्रा आगमन हुआ रामलीला का मंचन हुआ और पूजा पाठ उपरांत श्री राम के हाथों विजय गर्जना के साथ रावण दहन बुराई और अच्छाई की जीत के संदेश दिया गया जिसमें बड़ी संख्या में नगर वासी, महिला, पुरुष,बच्चे शामिल हुए
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.