नवागॉव में आज सेत्रि दिवशीय अखंड नवधा रामायण, ग्राम पंचायत नवागॉव में 14 अक्टूबर से नवधा रामायण का आयोजन किया गया है। जिसका समापन 17 अक्टूबर को होगा।
सिमगा ब्लॉक के ग्राम पंचायत नवागॉव में 14 अक्टूबर से अखंड नवधा रामायण का आयोजन किया गया है। जिसका समापन 17 अक्टूबर को होगा। गांव के बाजार चौक में आयोजित त्रि दिवसीय अखंड नवधा रामायण कार्यक्रम का कथा पंडित तरुण चौबे, ललित महराज,एवं लक्ष्मीकांत तिवारी, वाचन कर रहे है। जिसमें कथा सुनने बड़ी संख्या में आसपास के गांवों से श्रद्धालु पहुंच रहे है। शाम में कथा समापन के बाद आसपास के गांवों से पहुंचे भजन मंडली द्वारा देर रात तक भजन कीर्तन किया जा रहा है। 17 अक्टूबर को सहस्त्रधारा हवन प्रसाद वितरण के साथ नवधा का समापन होगा। आयोजन को सफल बनाने हेतु नवधा रामायण क्षेत्र के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी जुटे हुए हैं। वहीं बाहर से आने वाले मानस गायन मंडलियों एवं रामायण प्रेमी एवं श्रोताओं के लिए भोजन भंडारा की व्यवस्था अनवरत 3 दिन तक रखी गई है। आयोजन समिति के पदाधिकारी रोहित निषाद, मोहना निषाद, दाऊराम साहू, मुन्ना निषाद, श्यामरातन, संतकुमार यादव, संतोष सेन, परदेशी साहू, छबिराम साहू, रामलाल निषाद, अजय निषाद, मोरध्वज, संजू, कुलेश्वर, रोशन, कीर्तन निषाद,समेत समिति के पदाधिकारी नवधा रामायण में व्यवस्था बनाने जुटे हुए है।
सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.