लोकेशन -तिल्दा-नेवरा, छत्तीसगढ़
रिपोर्टर - अजय नेताम
मो.-8817641714
वार्ड में स्वच्छता के मामले पर नगरपालिका उपाध्यक्ष ने किया पलटवार।
रायपुर जिला के तिल्दा-नेवरा नगर में नगरीय निकाय चुनाव के पूर्व राजनीतिक जंग छिड़ गई है । बीते दिन नगरपालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी के अधिन वार्ड क्रमांक 13 में कचड़ा का डंप को लेकर समाचार पत्र में खबर प्रकाशित हुआ था । इस मामले पर पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए नगरपालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी ने कहा कि नगर में स्वच्छता को लेकर गंभीरता बरती जा रही है , उन्होंने कहा कि समाचार पत्र में प्रकाशित खबर के माध्यम से छबि धुमिल करने का कुत्सित प्रयास किया गया है, जबकि समय रहते वार्डों में डंप कचड़ा को साफ करवा दिया जाता है । उन्होंने कहा कि पंद्रह दिन पूर्व एक पूर्व जनप्रतिनिधि द्वारा कचड़ा नहीं उठाने पर आंदोलन की चेतावनी दिया था ,फिर उन्होंने आंदोलन क्यो नही किया ?,और करता भी कैसे चुंकि यहां पर तो समय रहते कचड़ा जो साफ कर दिया जाता है । नगरपालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी ने कहा कि नगरपालिका चुनाव के मद्देनजर बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है । उन्होंने आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि पिछला 35 वर्षों तक कांग्रेस का पार्षद रहा और उनका कामकाज जब अच्छा था ,तो फिर जनता ने उसे क्यों नकार दिया ?क्यों उन्हें हार का सामना करना पड़ा ,, उन्होंने कहा कि नगरपालिका चुनाव नजदीक आते ही वार्ड की समस्या दिख रही है ,इसके पूर्व पूर्व जनप्रतिनिधि का मौन धारण करना ,वार्ड की जनता अच्छी तरह समझती है -
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.