अवैध रूप से शराब बिक्री करने के चार आरोपी जेल दाखिल
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बलौदाबाजार भाटापारा - आपरेशन विश्वास के तहत घेराबंदी कर अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले चार शराब कोचियों को थाना भाटापारा शहर पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार ऑपरेशन विश्वास के तहत पुलिस थाना भाटापारा शहर द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले शराब कोचियों एवं शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में आज थाना भाटापारा शहर की पुलिस टीम द्वारा तड़के सुबह चार बजे से सात बजे के मध्य पूरी तैयारी के साथ गुरूनानक वार्ड भाटापारा में घेराबंदी कर छापामार अभियान चलाया गया। इस दौरान अभियान में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले चार आरोपी शराब कोचियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से 22,770 रूपये कीमती मूल्य के कुल 207 पाव देशी मसाला शराब जप्त किया गया है। अभियान के दौरान घटनास्थल अटल आवास एवं *सभी आरोपियों का सुक्ष्मतापूर्वक विधिवत तलाशी लिया गया , जिसमें आरोपियों से एक नग धारदार चाकू , तीन मोबाइल एवं अवैध रूप से शराब परिवहन में प्रयुक्त टीवीएस मोटरसाइकिल सीजी 04 एमजी 7052 भी जप्त किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध थाना भाटापारा शहर में अपराध क्र. 486/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट एवं 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्घ किया गया। आरोपियों के विरूद्ध धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से थाना भाटापारा शहर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से सभी आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपीगण -
लीलाधर चक्रधारी उर्फ गोलू उम्र 19 वर्ष निवासी गुरूनानक वार्ड पंचशील नगर भाटापारा थाना भाटापारा शहर , अल्ताफ शेख उर्फ टिंकू उम्र 24 वर्ष निवासी गुरुनानक वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर , खिलावन गेंदले उर्फ नानू उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम कुम्हार खान थाना भाटापारा ग्रामीण वर्तमान निवासी अटल आवास गुरुनानक वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर और रितिक लसेल उर्फ मोंटू उम्र 20 वर्ष निवासी पंचशील वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर , जिला - बलौदाबाजार भाटापारा (छत्तीसगढ़)
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.