तीन सूत्री मांग को लेकर छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंघ संगठन बलौदा बाजार ने कलेक्टर जाकर राष्ट्रपति के नाम सोपे ज्ञापन
सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
बलौदाबाजार/सिमगा ड्राइवर आयोग बनाने के लिए साथ ही साथ वेलफेयर तथा 1 सितंबर को ड्राइवर दिवस घोषित करने के उद्देश्य से तीन सूत्री मांग को लेकर ड्राइवर महा संगठन छत्तीसगढ़ जिला बलौदा बाजार के सारथी भाइयों ने राष्ट्रपति प्रधानमंत्री व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नाम कलेक्टर बलौदा बाजार को जाकर ज्ञापन सोपा है तथा जल्द आयोग बनाने वह एक सितंबर को ड्राइवर दिवस घोषित करने की मांग की है तथा सारथी भाइयों की ओर से संभाग प्रभारी राजू निषाद के द्वारा या कहा भी गया कि अगर सरकार जल्द इस फैसले पर अमल नहीं करती तो 25 जून 2025 को पूर्ण भारत में ड्राइवर की हड़ताल होगी अभी शासन प्रशासन को 6 महीने का समय है तथा हमारी मांग जायज है सरकार हमारे जायज मांगों को पूर्ण करें छोटे से छोटे संत महात्मा तीज त्यौहार को दिवस के रुप में घोषित की जाती है इसी कड़ी में 1 सितंबर को भी ड्राइवर दिवस की घोषणा की जानी चाहिए विदित हो कि ड्राइवर भाइयों के द्वारा ही परिवहन के साथ सभी प्रकार की वस्तुएं सामग्री तथा मेडिकल जैसे सुविधाओं को सुचारू रूप से किया जाता है ऐसे में ड्राइवरों को वेलफेयर का भी लाभ मिलना चाहिए ज्ञापन सौंपने वालों में संरक्षण अधिवक्ता अनिल द्विवेदी, अनिमेष द्विवेदी ,अधिवक्ता संभाग प्रभारी राजू निषाद जिला अध्यक्ष रवि घृतलहरें ललित साहू ,दयाशंकर ,यशवंत यादव दीपक ध्रुव, धर्मेंद्र, नूतन वर्मा, नूतन निषाद ,राकेश वर्मा, दीपक घृतलहरे आदि सारथी भाई उपस्थित थे उक्त जानकारी संगठन के मीडिया प्रभारी रामेश्वर जांगड़े के द्वारा दी गई है
अगर आयोग का गठन नहीं होता तो सारथी भाई जाएंगे हाईकोर्ट अनिमेष द्विवेदी संगठन के संरक्षक व पेसे से वकील अनिमेष द्विवेदी का कहना है कि सारथी भाइयों की मांग जायज है और हम जायज मांग को लेकर शासन प्रशासन को अवगत करा रहे हैं सारथी भाइयों की ओर से छत्तीसगढ़ के साथ-साथ पूरे भारतवर्ष के सारथी भाइयों ने तीन सूत्रीज्ञापन देकर यह मांग किया है कि ड्राइवर आयोग बनाया जाए साथ ही साथ ड्राइवर भाइयों को वेलफेयर का लाभ मिले उनका खुद का वेलफेयर हो तथा एक सितंबर को ड्राइवर दिवस घोषित किया जाए यह तीनों मांगे जायज है और अगर शासन प्रशासन इस पर अमल नहीं करती तो ऐसी स्थिति में हम हाई कोर्ट का रास्ता अपनाएंगे और साथ ही साथ या मांग करेंगे की सारथी भाइयों की मांग जायज है उन्हें तत्काल सर्वसम्मति से पारित कर तीनों जायज मांगों को पूर्ण करें
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.