रमेश श्रीवास्तव सी एन आई न्यूज़ पिथोरा
ग्राम में 18 गुड़ी में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न। स्वर्गीय खगेश्वर राठिया की स्मृति में यह प्रतियोगिता कराया गया था।विजेता रही राठिया ब्रदर 18 गुड्डी।
महासमुंद जिले के पिथौरा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम 18 गुड़ी में एकदिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता रखा गया था जिसमें राठीया ब्रदर 18 गुड्डी ने विजेता रही उपविजेता लोहार डीही तीसरे स्थान पर पोतापारा और चौथा स्थान पर परसापाली रहा इस प्रतियोगिता में व्यक्तिगत पुरस्कार भी रखे गए थे जिसमें बेस्ट कैचर नितेश ठाकुर बेस्ट रेडर दुर्गा दीवान बेस्ट ब्लॉकर परमा ध्रुव प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट जितेंद्र पोर्ते इस प्रतियोगिता का आयोजन आदर्श क्लब 18 गुड्डी के द्वारा किया गया था यह प्रतियोगिता पूर्ण रूप से सफल रहा है खिड़कीयों के लिए खाने की व्यवस्था समिति के द्वारा किया गया था समापन के दिन मुख्य अतिथि के रूप में आकाश अग्रवाल जो की पत्रकार एवं समाजसेवी विशेष अतिथि के रूप में बंसी भोई अध्यक्ष राजेश साहू ने किया संरक्षक के रूप में महेंद्र डडसेना सुरेश मलिक कमलेश ठाकुर मुरली प्रधान उसत मलिक आत्माराम डडसेना मनोज ठाकुर नीलकंठ डडसेना रूपेंद्र ठाकुर विनोद बीसी एवं समस्त ग्रामवासी रहे इस प्रतियोगिता का आनंद न केवल पुरुष लेते रहे बल्कि भारी संख्या में महिलाएं और लड़कियां भी साक्षी बनी।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.