गन्ना परिवहन के दौरान सुरक्षा नियमों के पालन की अपील
कवर्धा। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS) ने गन्ना परिवहन में लगे किसानों और वाहन चालकों से यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि गन्ना परिवहन के दौरान ओवरलोडिंग से बचना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि यह सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण बनता है।
पुलिस अधीक्षक ने किसानों को सलाह दी कि गन्ना परिवहन के समय अपनी गाड़ियों को अधिक दृश्यात्मक बनाएं। उन्होंने जोर देकर कहा कि गाड़ियों के पीछे लाल कपड़ा या रेडियम रिफ्लेक्टर लगाना सुनिश्चित करें। इससे रात के समय या कम रोशनी में अन्य वाहन चालकों को गाड़ियों की पहचान करने में आसानी होगी और सड़क दुर्घटनाओं की संभावना को काफी हद तक कम किया जा सकेगा।
श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS) ने गन्ना परिवहन के दौरान सख्त सुरक्षा उपाय अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सड़क पर सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। छोटी-छोटी सावधानियां बड़े हादसों को टाल सकती हैं और जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकती हैं।
पुलिस अधीक्षक ने किसानों और वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि वे गन्ना परिवहन के दौरान यातायात नियमों का पालन करें और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में सहयोग करें।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.