रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा
कुटेसर में 26 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती समारोह
खरोरा;--
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गुरु खुशवंत साहेब आरंग विधायक रहेंगे, रात्रिकालीन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी लोककला मंच लोकधारा तिलक राजा साहू व साथी अपनी प्रस्तुति देंगे।
: माता कौशल्या धाम चंदखुरी से लगे ग्राम कुटेसर में 26 दिसंबर गुरूवार को सांस्कृतिक विभाग छत्तीसगढ़ शासन एवं छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से गुरु घासीदास जयंती समारोह आयोजित हैं। आयोजन समिति से सत्यदेव ढ़िढ़ि ने बताया कार्यक्रम दोपहर 12 बजे गुरु घासीदास के पांचवां वंशज धर्मगुरु खुशवंत साहेब के आगमन से आरंभ होगा। दोपहर 3 बजे द्वीप प्रज्वलित गुरू गद्दी पुजा अर्चना श्वेत ध्वजारोहण प्रसाद वितरण व मुख्य मंच पर गुरू आगमन ग्रामवासी द्वारा चरनामृत चरण वंदन के पश्चात गुरूजी जनसमूह को आशीर्वाद देंगे। शाम 4 बजे से अतिथि आगमन स्वागत सत्कार एवं अतिथियों द्वारा उद्बोधन दिया जाएगा।
मीडिया साथी देव हीरा लहरी ने बताया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गुरु खुशवंत साहेब आरंग विधायक रहेंगे व अध्यक्षता श्याम नारंग ग्रामीण जिला अध्यक्ष रायपुर करेंगे। विशिष्ट अतिथि में संजय ढीढी पूर्व विधायक, नवीन मारकंडेय पूर्व विधायक, वेदराम मनहरे मंत्री किसान मोर्चा, अनीता थान सिंह साहू जिला सदस्य, पवन धीवर जनपद सदस्य, कुलेश्वर बैस समाजसेवी, ललिता कृष्णा वर्मा जिला सदस्य, देवराज जांगड़े मंत्री किसान मोर्चा, अनिल सोनवानी जनपद सदस्य, शोभाराम यादव समाजसेवी, हेमदास कुर्रे लोककलाकार, गोविन्द साहू जनपद सदस्य के साथ आस-पास गांव के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के संयोजक हैं उपकार पंथी लोकनृत्य कल्याण सेवा समिति व सतनामी समाज कुटेसर।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शाम 5 बजे से सत्यम पंथी नृत्य दुर्गेश बंजारे धुसेरा, जागृति युवा पंथी दल वेदप्रकाश महेश्वरी बाहनाकाडी, जय मिनी माता बालिका पंथी सोनिया मारकंडेय डोमा, जय सतनाम बालिका पंथी हिरादास कुर्रे बीरगांव, सतनाम भजन सनत गिलहरे कोटरा भांठा, उपकार पंथी राष्ट्रीय दल सलीम जांगड़े कुटेसर, अभ्यास पंथी दल धनीराम गिलहरे कुटेसर, झंकार पंथी राष्ट्रीय दल परमेश्वर जांगड़े कुटेसर के कलाकार प्रस्तुति देंगे। रात्रिकालीन कार्यक्रम में 11 बजे से छत्तीसगढ़ी लोक मंच "लोकधारा" तिलक राजा साहू व साथी के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। ग्राम प्रमुख कामिनी लक्ष्मण यादव, पिंकी राजू बंजारे ने सभी को कार्यक्रम में शामिल होने निवेदन किया हैं।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.