ग्राम कुरचुण्डी में सुशासन दिवस का भव्य आयोजन, लोकप्रिय विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल जी ने अटल जी के आदर्शों को किया नमन
---------------------------------
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के उपलक्ष्य में ग्राम कुरचुण्डी में सुशासन दिवस का आयोजन हर्षोल्लास और भव्यता के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर बसना विधानसभा के लोकप्रिय विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में क्षेत्र के ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और भाजपा कार्यकर्ताओं की बड़ी भागीदारी रही।
विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल जी ने अपने संबोधन में अटल जी के जीवन और उनके अतुलनीय योगदान को याद करते हुए कहा, "अटल जी एक दूरदर्शी नेता और कुशल प्रशासक थे, जिन्होंने सुशासन और विकास के माध्यम से देश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। उनकी नीतियां आज भी हर भारतीय को प्रेरित करती हैं। हमें उनके आदर्शों को अपनाकर समाज और राष्ट्र की प्रगति में योगदान देना चाहिए।"
सभा के दौरान अटल जी के जीवन से जुड़े प्रेरक प्रसंगों का उल्लेख किया गया और उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। विधायक ने ग्रामवासियों को सुशासन और पारदर्शिता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए ग्राम विकास और जनसेवा के प्रति समर्पण की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के दौरान विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल जी ने श्री धनमाली साव जी का मंच पर स्वागत किया। उन्होंने श्री साव को संघ के निष्ठावान और समर्पित कार्यकर्ता के रूप में उनके योगदान के लिए सम्मानित करते हुए कहा कि, "संघ के आदर्शों को लेकर चलने वाले श्री धनमाली साव का समाज और संगठन के प्रति समर्पण अनुकरणीय है। ऐसे कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ होते हैं।"
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल जी एवं जितेन्द्र त्रिपाठी जी, भाजपा मंडल गढ़फुलझर मंडल अध्यक्ष नरहरी पोर्ते, पूर्व मंडल अध्यक्ष माधव साव, सरपंच श्रीमती गुलापी भोज साव, विधायक प्रतिनिधि अरविंद मिश्रा, महामंत्री प्रहलाद साहू एवं नरेन्द्र साहू,तेजेंद्र पटेल, कमलेश साव, बूथ अध्यक्ष हलधर साव, हरजिंदर सिंह, राजेश साव, लेखराम बंजारा, राकेश प्रधान, सत्यनारायण खम्हारी, रंजन साहू, हीरालाल मिरी, विश्वनाथ साहू, योगेश साव, हेमचंद्र साव, जितेन्द्र सिंह,बाबूलाल कांशी,निराकार साव, प्रमित साहू,उद्धव पटेल,ऋषिराम साव,कृष्णचंद साव,और गजानंद पांडे सहित क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम का समापन अटल जी के आदर्शों को आत्मसात करते हुए ग्राम के समग्र विकास और सुशासन के प्रति निष्ठा बनाए रखने के संकल्प के साथ हुआ। इस आयोजन ने सभी उपस्थित लोगों को प्रेरित किया और एकजुट होकर समाज और राष्ट्र के निर्माण में योगदान देने का संदेश दिया।
कार्यक्रम का संचालन भा.ज.पा. मंडल महामंत्री नरेंद्र साहू पेंटर ने किया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.