राष्ट्रीय संत प्रदीप मिश्रा 4 से 10 जनवरी राजनांदगांव जिले के हालेकोसा में शिव महापुराण कथा का करेंगे रसपान
राजनादगांव- देश के विख्यात संत श्री प्रदीप मिश्रा का 7 दिवसीय शिव महापुराण-कथा का आयोजन राजनादगांव जिला के ग्राम हालेकोसा में 4 जनवरी से 10 जनवरी तक होने जा रहा उक्त कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आयोजन समिति पूरी तैयारी में जुटी हुई है संत श्री के आगमन व ट्राफिक को लेकर जिला पुलीस प्रशासन भी पुरि तरह से अलर्ट नजर आ रहा है किस तरह से तैयारी है आइए जानते है
राजनादगांव जिला के ग्राम पंचायत हालेकोसा में राषटीय संत श्री प्रदीप मिश्रा का कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसकी तैयारी अंतिम चरण में है कार्यक्रम 4 जनवरी से से 10 जनवरी तक होगा पूरे दौरान संत श्री के द्वारा भगवान शिव जी पर ही अपना कथा प्रस्तुत करेंगे आयोजन समति के दिनेश साहू ने बताया कि गुरुजी के द्वारा हलेकोसा में कथा प्रवचन देंगे जिसमे छत्तीसगढ़ के अलावा दूसरे राज्यो से भी भक्त आने की सम्भवना है रोजाना लाखो के तदाद में आएंगे पूर्व वर्षों में जिस तरह भक्तों की उपस्थिति रही उससे ज्यादा आने की सम्भवना है,समति के जोधिराम साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में संत श्री के लाखों अनुवाई है इस लिए भोजन भंडारा का भी वेवस्था किया गया है इसी तरह से जिला पुलिस प्रशासन की ओर से भी तैयारी किया जा रहा है उक्त सम्बन्ध में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आशीष कुंजाम डोंगरगढ़ के ने बताया कि भीड़ के अंदेसा को देखते हुए व ट्राफिक वेवस्था सहित अन्य गतिविधियों पर पुलिस की नजर रहेगी इस हेतु कथा स्थल के अलावा अन्य जगहों का मुयोना किया जा रहा हैl
सी एन आई न्यूज राजनांदगांव से संजू महाजन के साथ रोशन कुमार पटेल - संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.