हत्या की घटना को अंजाम देने का आरोपी जेल दाखिल
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बलौदाबाजार भाटापारा - पुरानी रंजिश के चलते चाकू एवं डण्डा से घातक वार कर हत्या की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को बारह घंटे के भीतर हथबंद पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार आज प्रार्थी किशन निषाद निवासी ग्राम खपराडीह द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि आरोपी पंकज कुमार मनहरे द्वारा इसके भतीजा पवन निषाद के पेट एवं शरीर के अन्य भाग में चाकू एवं डंडा से ताबड़तोड़ घातक वार कर उसकी हत्या कर दी गई है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना हथबंद में अपराध क्रमांक 244/2024 धारा 103(1) , 238 बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में थाना हथबंद पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आरोपी पंकज कुमार को हिरासत में लिया गया। जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा पुरानी रंजिश पर से चाकू एवं डंडा से वार कर मृतक की हत्या करना स्वीकार किया गया। साथ ही आरोपी से घटना में प्रयुक्त चाकू एवं डंडा जप्त किया गया है। प्रकरण में आरोपी को आज हथबंद पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपी -
पंकज कुमार मनहरे उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम - खपराडीह (धिवनपुरी) , थाना - हथबंद , जिला - बलौदाबाजार भाटापारा (छत्तीसगढ़)
मृतक का नाम -
पवन निषाद उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम - खपराडीह , थाना - हथबंद , जिला - बलौदाबाजार भाटापारा (छत्तीसगढ़)
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.