बिक्री के लिये अवैध शराब परिवहन करते शराब कोचिया जेल दाखिल
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बलौदाबाजार भाटापारा - मोटरसाइकिल के माध्यम से अवैध रूप से बिक्री करने के लिये शराब ले जाते हुये शराब कोचिया को सिमगा पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार "आपरेशन विश्वास" के तहत *थाना सिमगा पुलिस द्वारा शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही* लगातार जारी है। इसी क्रम में गत दिवस 20 जनवरी को थाना सिमगा की पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर मोटरसाइकिल के माध्यम से बिक्री करने के लिये अवैध रूप से शराब ले जाते हुये शराब कोचिया को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से 3520 रूपये कीमती मूल्य का 32 पाव देशी मसाला शराब एवं अवैध रूप से शराब परिवहन में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल जप्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध थाना सिमगा में अपराध क्रमांक 42/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्घ किया गया। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से सिमगा पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपी -
रजत मिश्रा उम्र 18 साल 19 दिन निवासी - शंकर नगर सिमगा , थाना - सिमगा , जिला - बलौदाबाजार भाटापारा (छत्तीसगढ़)।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.