कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक, आदर्श आचार संहिता के पालन पर दिए निर्देश
कवर्धा, 21 जनवरी 2025। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने जिले में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में उन्होंने निर्वाचन संबंधी तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को उनके दायित्वों के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन एक महत्वपूर्ण और संवेदनशील प्रक्रिया है, जिसके निष्पक्ष और सुचारु संचालन के लिए सभी अधिकारियों को प्रतिबद्ध रहना होगा। कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने और निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि जिले में आचार संहिता के उल्लंघन की किसी भी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की जाए। बैठक में जिले के सभी प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे और उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और सतर्कता से निभाने का आश्वासन दिया। से सुबह 6 बजे तक प्रचार-प्रसार बंद रहेंगे। बैठक में जिला पंचायत सीईओं श्री अजय कुमार त्रिपाठी, अपर कलेक्टर श्रीमती मोनिका कौड़ो, श्री मुकेश रावटे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल, एसडीएम श्री संदीप ठाकुर, श्री विनय पोयाम, सुश्री आकांक्षा नायक, डिप्टी कलेक्टर श्री आरबी देवांगन, सुश्री हर्षलता वर्मा, गीता रायस्त सहित अधिकारी उपस्थित थे।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.