महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष शीतल नायक ने की पहल
सफाई दीदियों को कंबल भेंट कर किया सम्मानित
दल्ली राजहरा- भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती शीतल नायक ने नगर के सभी भाजपाइयों के साथ मिलकर नगर की सफाई दीदियों को कंबल भेंट कर उनका सम्मान किया उन्होंने कहा कि नगर की सफाई दीदीया पूरे शहर की उचित साफ सफाई के साथ घर-घर जाकर गिला व सूखा कचरा को एकत्र कर उसे एमएलआरएस सेंटर ले जाती है।
उनके इस कार्य से आज हम गंदगी की वजह से फैलने वाली बीमारियों से अपने परिवार को बचा पा रहे हैं उन्होंने कहा कि पहले सफाई कर्मचारियों को लोग कचरा वाला आ गया कहते थे लेकिन अब लोग कहते हैं की सफाई वाले आ गए हैं आज उनके प्रति लोगों में सम्मान आया है क्योंकि वह पूरे शहर के गंदगी और कचरा को साफ करते हैं सबने सफाई दीदियों के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए उनके प्रति आभार जताया और उनका सम्मान किया इस दौरान राजहरा भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह, महामंत्री रमेश गुर्जर, जयदीप गुप्ता, रमेश जैन, किरण सिंह, लीलावती साहू, कासिम कुरैशी, सुरेंद्र बेहरा, भूपेंद्र श्रीवास, शंकर लाल, साहू मोनू जायसवाल, उषा साहू, गीता मरकाम, इमरान' तोरण साहू, राकेश द्विवेदी,शंकर साहू, जीतू ठाकुर, हरि गुप्ता, उपस्थित थे



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.